रूपा गोयल
बांदा। नगर से बाहर बदौसा रोड पर राजकीय बालिका इंटर कालेज के सामने औद्योगिक क्षेत्र में बनी सड़क लकड़ी भरे ओवरलोड ट्रैकों की आवाजाही के चलते पूरी तरह ध्वस्त और बर्बाद हो चुकी है।
इसके कारण वहां स्थापित दूरसंचार केंद्र कार्यालय एवं उस क्षेत्र में निवास करने वाले सैकड़ों परिवारों के लोगों को आने जाने में जहां भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वहीं कॉलेज में अध्यनरत बालिकाओं के स्कूल आने जाने में भी समस्या बनी हुई है। संबंधित अधिकारियों को जानकारी होने के बावजूद भी समाधान की दिशा में कोई कदम अब तक नहीं उठाया गया है।
नगर से बाहर निकलते ही बदौसा रोड राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप शासन व प्रशासन द्वारा नगर के विकास की दिशा में तीन दशक पूर्व औद्योगिक क्षेत्र का सीमांकन कर उद्योग स्थापित हेतु भूखंडों का आवंटन हुआ था। वहीं इसी क्षेत्र में राजकीय परिवहन निगम के बस अड्डा का भी कई लाख रुपए खर्च कर वर्ष 1996 में भवन निर्माण कराया गया था। हालांकि 3 दशक होने को है बस अड्डा तो संचालित नहीं हो पाया।
उसका भवन अब खंडहर में तब्दील हो गया जो आज चोर—उचक्कों का अड्डा बना हुआ है। इसी क्षेत्र में भारतीय दूरसंचार केंद्र का कार्यालय के अलावा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज भी स्थापित है जहां सैकड़ों बालिकाएं पढ़ने के लिए प्रतिदिन आती जाती हैं और इसके आस—पास सैकड़ों परिवार निवास करते हैं जहां आने-जाने के लिए उसी दौरान मुख्य मार्ग से जोड़ते हुए डामरी रोड का निर्माण भी हुआ था।
रोड गहरी होने के कारण बरसात के समय में पानी का भराव हो जाने और लकड़ी भरे ओवर लोड ट्रको की आवाजाही की वजह से यह सड़क टूटकर मिट्टी में मिल गई हैस यहां आने जाने वालों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सड़क निर्माण के संबंध में नगर पालिका प्रशासन एवं एमपीडब्ल्यू विभाग अपना पल्ला झाड़कर जिम्मेदारियां से भाग रहे हैं।