रूपा गोयल
बांदा। शहर की शब्जी मंडी रोड के शंकर मेडिकल स्टोर के सामने आनंदी कुआं का है जहां व्यापारी लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर एक कुआं है जो काफी समय से खराब पड़ा हुआ है जिसमें जाल बिछा दिया गया है लेकिन अब वह भी खराब हो चुका है और एक तरफ से खुला हुआ है जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है।
बताया गया कि यहां पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा अपना सामान रखकर कब्जा करने की कोशिश भी की जा रही है तथा यहां पर रात में अक्सर ही जुआरी शराबी लोग भी आते रहते हैं।
व्यापारियों ने बताया कि इसके पहले यहां पर एक महिला भी कुएं में गिर चुकी है। हालांकि उसको बचा लिया गया था। व्यापारियों ने नगर पालिका और जिला प्रशासन से अपनी मांग रखी है कि इस जगह पर अतिक्रमण हटवा कर बाउंड्रीवाल बना दी जाए जिससे इस पर कोई अवैध रूप से कब्जा न कर पाए और यहां पर कोई अनहोनी घटना भी भविष्य में घटित न हो।








