राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत के सोंधी मोहल्ला निवासी सोहन लाल यादव का रविवार की शाम उनके पैतृक आवास पर निधन हो गया। वह पिछले काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। 80 वर्षीय सोहन लाल यादव यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा खेतासराय में कैशियर के पद से रिटायर हुए थे। गंभीर अवस्था में परिवार वाले उन्हें दिल्ली ले गए थे।
स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद परिजन घर लेकर आए थे। सोमवार को उनका अंतिम संस्कार खुटहन क्षेत्र के शेखपुर सुतौली घाट पर किया गया। उनके छोटे पुत्र दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता वेद प्रकाश यादव ने शव को मुखाग्नि दी। आजमगढ़ के पूर्व राज्यसभा सांसद नंदकिशोर यादव सोहन लाल यादव के सगे रिश्तेदार थे।
निधन की खबर लगते ही क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों व सामाजिकजनों तांता उनके पैतृक आवास पर लगा रहा। इस अवसर पर नगर पंचायत खेतासराय के अध्यक्ष वसीम अहमद, दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता आरपी सिंह, अजीत प्रताप सिंह, पत्रकार इंद्रजीत सिंह मौर्य, अधिवक्ता धर्मेंद्र यादव, राजेश यादव, रोडवेज कर्मचारी नेता सुरेश यादव, गौरीशंकर यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।