अनुपम मौर्य
बरसठी, जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र मांदड़ के निर्देशानुसार मिशन वात्सल्य योजना के तहत गठित बरसठी ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक खण्ड विकास अधिकारी बरसठी वर्षा बंग की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा बालकों का देख-रेख एवं संरक्षण अधिनियम 2015 यथासंशोधित 2021 के तहत देख-रेख एवं संरक्षण वाले बच्चों का चिन्हांकन कर उन्हें स्पान्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से लाभाविन्त किये जाने के साथ ही पति के मृत्युपरान्त महिला पेंशन योजना की लाभार्थियों को भी लाभाविन्त किये जाने की चर्चा की गयी।
बैठक में अपने ब्लाक के अन्तर्गत हो रहे बाल विवाहों को गंभीरता से चिन्हित करने पर चर्चा की गयी।
साथ ही बालकों का यौन हिंसा से संरक्षण अधिनियम-2012 पर चर्चा करते हुये यह समिति द्वारा आवश्यकता महसूस की गयी कि अपने ब्लाक के सभी बच्चों को गुड टच, बैड टच की जानकारी दी जाये। बैठक में विशेष क्षमताबर्धन किये जाने हेतु ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति से ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी एवं ऑगनवाडी कार्यकर्तियों को भी बुलाया गया और उन्हे योजना के बारे में विस्तार से बताया गया।
अन्त में खण्ड विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी ग्राम सचिव व ऑगनवाड़ी कार्यकर्ती एवं ग्राम सचिव सभी ग्राम पंचायतों में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक इसी महीने आयोजित कर ली जाय।
बैठक में मुख्य मुद्दे के रूप में देख-रेख एवं संरक्षण वाले बच्चों का चिन्हांकन और उन्हें योजनाओं से आच्छादित किये जाने के साथ ही किसी भी स्थिति में बाल विवाह नहीं होना चाहिए। इसके लिये ज्यादा सम्भावनाओं वाले क्षेत्र जैसे बनवासी बस्तियों को चिहिन्त करते हुये आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। सभी विद्यालयों में गुड टच और बैड टच की जानकारी बच्चों को दी जाय।