विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के थानागद्दी बाजार में रविवार की शाम लगभग 8 बजे मिठाई की दुकान में छोला बनाते समय गैस रिसाव होने लगा जिससे सिलेंडर में आग लग गई। सिलेंडर में आग लगते ही भगदड़ मच गई।
विदित हो कि भगेलू साव पुत्र मदन जायसवाल थानागद्दी बाजार में मिठाई की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं रविवार की देर शाम छोला बनाते समय गैस से रिसाव होने लगा। रिसाव होने से चूल्हे में आग लग गई जब तक आग पर काबू पाया जाता तब आग सिलेंडर में लगकर विकराल रूप धारण कर ली।
दुकान में आग लगते देख दुकानदार समेत राहगीरों ने आग पर काबू पाने का अथक प्रयास किये, मगर काबू पाने में असफल रहे सिलेंडर में गैस खत्म होते ही आग बुझ गई। गनीमत ये रही कि आग लगने से सिलेंडर फटा नहीं। अगर सिलेंडर फटा होता तो बड़ी घटना होने से इंकार भी नहीं किया जा सकता था। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस मौजूद रही।