-
नाबालिग की मौत से गरमाया मामला
तरूण शुक्ल
भदोही। समाजवादी पार्टी से विधायक जाहिद वेग व उनकी पत्नी सीमा वेग पर कोतवाली भदोही में मुकदमा दर्ज हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक जाहिद वेग के मोहल्ला मालिकाना स्थित आवास पर द्वितीय मंजिल के कमरे में एक नाबालिक की फांसी लगाकर हुई मृत्यु के बाद मामला जनपद एवं राजनैतिक गलियारे में गरमाया हुआ है।
विधायक जाहिद वेग की सूचना पर संयुक्त टीम श्रम विभाग, नायब तहसीलदार, सीओ भदोही, कोतवाली प्रभारी, अध्यक्ष सीडब्ल्यूसी ने उनकी आवास पर एक साथ उपस्थित होकर दरवाजा तोड़कर नाबालिक लड़की की फंदे से लटकती लाश बरामद की तथा एक अन्य 15 वर्षीय नाबालिक लड़की को भी बरामद किया। जो मृतका के साथ उस घर में कार्य करती थी।
श्रम विभाग अधिकारी की तहरीर पर नाबालिक लड़कियों से घर पर काम लेना नियमों का उल्लंघन पाया गया तथा यह भी खुलासा हुआ कि इससे पूर्व में एक और लड़की भी वहां कार्य करती थी जिसकी शादी 2022 में विधायक द्वारा कर दिया गया था। प्रथम दृष्टया नाबालिक बच्चियों से काम लेना के मामले में तथा छापेमारी में अवमुक्त की गई एक अन्य लड़की के बयान के आधार पर शोषण का भी मामला सामने आने पर सुसंगत धाराओं में कोतवाली भदोही में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
जांच में तथ्य सामने आया कि मृतका के पास एक मोबाइल फोन था जिसे विधायक की पत्नी सीमा बेग द्वारा छीन लिया गया था और मोबाइल फोन से बात करने की मनाही थी। यदा-कदा उसका शोषण भी किया जाता रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फंदे पर लटक कर मरने की जहां पुष्टि हुई है। वहीं पुलिस अन्य जानकारियां जुटाने में भी मुस्तैदी से लगी हुई है कि आखिर फांसी लगाने के पीछे क्या कारण थे।
पिछले 6-7 वर्षों से कार्य कर रही मृतिका का परिवार नामदेव पर स्थित काशीराम आवास में रहता है। उसके कार्य के बदले में परिवार को 1000 रूपये महीना मजदूरी के रूप में दिया जाता था। चर्चा यह भी है कि घरेलू कामकाज से उबकर मृतका वहां से भाग जाना चाहती थी।
पूरे घटनाक्रम पर नजर डालें तो मृतका नाजिया के फांसी लगाने के पीछे के कारणों का ठोस रूप से अभी पता नहीं लग पाया है। अब तक की हुई कार्रवाई मात्र श्रम विभाग के तहरीर के आधार पर हुई है जिसमें नाबालिक बच्चियों को अपने घर पर रखकर उनसे घर का काम कराने तथा उनके शोषण का मामला ही सामने आया है। घटना को लेकर चारों तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म है।