-
बैठक में संवैधानिक मूल्यों को लेकर हुई चर्चा
विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के थानागद्दी बाजार में शनिवार की शाम प्रतीक की अध्यक्षता में सौहार्द बन्धुत्व मंच को लीड कर रहे साथियों के साथ बैठक कर संवैधानिक मूल्यों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान बंधुता मंच को लीड करने वाले साथी डॉ. हरेंद्र, सविता, अनिता, चंदा, रिंकू, मीडिया साथी अरविंद, पूनम व समावेश साथी संतोष पाण्डेय ने संवैधानिक मूल्यों पर प्रकाश डाला।
इस बाबत नीरा आर्या ने बताया कि देश के नागरिकों के लिए बन्धुत्व का अर्थ है। एक दूसरे के प्रति भाईचारे की भावनाओं का विकास करने के साथ ही एक दूसरे के गरिमा का ध्यान रखना एक दूसरे का सम्मान करना और जरूरत पड़ने पर एक दूसरे की मदद करना है।
उन्होंने कहा कि बन्धुता हमारे देश की एकता और अखंडता को बरकरार रखने वाला एक प्रमुख मूल्य है। संतोष पाण्डेय ने बताया कि लोकतंत्र और समानता को एक दूसरे पर आश्रित एक दूसरे से जुड़ा हुआ मूल्य है। बंधुता मंच ने संविधान के मूल्यों को व्यापक दायरे में पहुंचाने का कार्य कर रही है।