तरूण शुक्ल
भदोही। नगर के विभिन्न पूजा पंडालों में श्री गणेश उत्सव की धूम मची हुई है। आकर्षक प्रतिमाएं श्रद्धालुओं, भक्तजनों का मन मोह ले रही हैं। अनेकों बाल गणेश की मूर्तियां बच्चों के आकर्षण का जहां केंद्र हैं वहीं भदोही के राजा को देखने के लिए अपार संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हो रहे हैं।
विघ्नहर्ता श्री गणेश की पूजा विधि विधान से की जा रही है तथा गणपति बप्पा मोरया के नारों से भदोही गूंज रहा है। श्री गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष भरत जायसवाल तथा संरक्षक विनीत बरनवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि श्रद्धालु जन व प्रशासन के सहयोग से श्री गणेश पूजा उत्सव को सकुशल संपन्न करने के लिए हम कटिबद्ध हैं।
प्रशासन के विभिन्न विभागों का समुचित सहयोग प्राप्त हो रहा है। विभिन्न पंडालों एवं उनकी समिति के पदाधिकारी भी पूरी तन्मयता के साथ शांतिप्रिय तरीके से उत्सव को सकुशल सम्पन्न कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। नगर भदोही का वातावरण इस समय भक्ति भाव में डूबा हुआ है।