26 C
Jaunpur
Friday, October 11, 2024
spot_img

मुख्यमंत्री ने 322 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

  • मां मुंडेश्वरी मंदिर में किया दर्शन-पूजन

    ई-रिक्शा से 10.4 करोड़ की लागत से बने वन्य प्राणी इको पार्क का किया अवलोकन

    पौधरोपण करके पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

राजीव पाण्डेय
भभुआ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैमूर के एकदिवसीय दौरे के दौरान बुधवार को जिले के भगवानपुर प्रखंड में मां मुण्डेश्वरी वन्य प्राणी इको पार्क व तेलहार कुण्ड जलप्रपात में पर्यटकीय सुविधाओं का लोकार्पण तथा नुआंव प्रखंड में तियरा पम्प कैनाल योजना का उद्घाटन के साथ भभुआ एवं मोहनियां शहरों के लिए पेयजल जलापूर्ति योजना का शिलान्यास, चैनपुर प्रखंड में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के योजनाओं के अंतर्गत कई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास तथा अखिनी पंचायत के तियरा में विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण एवं विभिन्न संचालित योजनाओं के लाभुकों को योजना के प्रावधान के अनुसार वितरण किया।
इस दौरान सीएम नीतीश ने कुल 76 योजनाओं का शिलान्यास किया जिसकी कुल लागत 322.25 करोड़ रुपए बताई जा रही है। मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह, नगर विकास एवं आवास तथा विधि विभाग सह प्रभारी मंत्री नितिन नवीन एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान मौजूद थे।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने इलेक्ट्रॉनिक आटो रिक्शा से पार्क का अवलोकन किया और जल जीवन हरियाली अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नीम के पौधे का पौधारोपण भी किया।
पार्क अवलोकन के बाद मुख्यमंत्री मां मुण्डेश्वरी मंदिर गए जहां उन्होंने दर्शन किया और पूजा अर्चना की। मुण्डेश्वरी मंदिर कैमूर जिले के पवरा पहाड़ी के ऊपर स्थित है। इस मंदिर का निर्माण लगभग 108 ई. में हुआ था और यह भारत के सबसे प्रचीनतम मंदिरों में से एक माना जाता है।
पवरा पहाड़ी के नीचे पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा 10.4 करोड़ की लागत से वन्य प्राणी ईको पार्क बनाया गया है। यह पार्क 13.6 एकड़ में फैला हुआ है।
इस पार्क में विभिन्न वन्य प्राणी की प्रतिमाए लगाई गईं हैं। वृक्ष धर, मचान, पुल, बुद्ध सरोवर का जीर्णोद्धार, ओपन एयर थियेटर, गजेबो, फव्वारे, झरने, लाईट आदि लगने के बाद पार्क किसी को भी अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।
ओपेन थियेटर में 300-400 लोगों को एक साथ बैठने की व्यवस्था है। पूरे पार्क में स्वचालित स्प्रिंकलर लगाए गए हैं जिससे पूरे पार्क की सिंचाई किया जा सके और हरियाली को बरकरार रखा जा सके। मां मुण्डेश्वरी वन्य प्राणी इको पार्क हरे-भरे पेड़ों और खुबसूरत बागीचों से सुसज्जित न केवल स्थानीय लोगों के लिए मंनोरंजन स्थल होगा, बल्कि इससे इको टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा।
तेलहार कुण्ड जलप्रपात में बढ़ेगी पर्यटकों की संख्या
मुख्यमंत्री मां मुण्डेश्वरी वन्य प्राणी इको पार्क से ही तेलहार कुण्ड जलप्रपात में पर्यटकों की सुविधाओं का लोकार्पण किया। यह जलप्रपात भभुआ से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां का जलप्रपात लगभग 500-600 फीट की ऊंचाई से गिरता है जो देखने में बेहद मनमोहक और पर्यटकों को आकर्षित करता है।
पर्यटकों को सुगमता को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा 2.25 करोड़ रुपए की लागत से बिहार के सबसे गहरे जलप्रपात तेलहार कुण्ड में पर्यटकीय सुविधा जैसे: पहुंच पथ, प्रवेश द्वार, सुरक्षा रेलिंग, गजेबो, पार्किंग, बैरक, शौचालय, व्यू प्वाइंट आदि का निर्माण कराया गया है। इन सुविधाओं के विकास के बाद तेलहार कुण्ड जलप्रपात में पर्यटकों की संख्या और बढ़ेगी।
तियरा पम्प कैनाल योजना से कई गांवों को मिलेगी सिंचाई की सुविधा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नुआंव प्रखंड में तियरा में तियरा पम्प कैनाल योजना का लोकार्पण किया। उनकी परिकल्पना है कि किसानों के हित के लिए हर संभव प्रयास किया जाए।
जल संसाधन विभाग द्वारा इस योजना की स्वीकृति वर्ष 2018 में दिया गया था एवं मुख्यमंत्री द्वारा धनेछा उच्च विद्यालय के प्रांगण में इस योजना का शिलान्यास किया गया था। इस योजना को पूरा होने से तियरा, अखिनी, चिंतामनपुर, जुझारपुर, तरैथा आदि गांवों को निर्बाध रुप से सिंचाई की सुविधा मिल गई है। मुख्यमंत्री अखिनी पंचायत के तियरा में विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण तथा विभिन्न संचालित योजनाओं के लाभुकों के बीच लाभ का वितरण किया।
इसके तहत जीविका, मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना, उद्योग विभाग के मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, सामाजिक सुरक्षा विभाग की योजनाएं, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना एवं कृषि विभाग की एसएमएएम योजना के लाभुकों को लाभ वितरण किया गया।
अखिनी पंचायत के तियरा गांव में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के निरीक्षण के क्रम में विद्यालय की एक छात्रा द्वारा मुख्यमंत्री को एक पेंटिंग भी भेंट किया गया जिसमें बिहार सरकार की साइकिल योजना से बालिकाओं के विकास को दर्शाया गया था। विद्यालय परिसर में ही स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए बन रहे भोजन का भी निरीक्षण किया।
भभुआ एवं मोहनियां को मिलेगा शुद्ध पेयजल
मुख्यमंत्री ने भभुआ एवं मोहनियां के लिए पेयजल जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया। इसके तहत दुर्गावती जलाशय, भीतरीबांध के पास संयुक्त रूप से 35 एमएलडी क्षमता का जल शोधन संयंत्र स्थापित कर शोधित जल को पाईप के माध्यम से ‘टर्न की’ के आधार पर कार्य कराकर भभुआ एवं मोहनियां शहरों में अवस्थित जलमीनारों तक शुद्ध पानी उपलब्ध कराना है। इस योजना में 198.58 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
रामगढ़ को मिला कल्याण छात्रावास की सौगात
मुख्यमंत्री चैनपुर प्रखंड में राजकीय अनुसूचित जनजाति+2 उच्च विद्यालय भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास, रामगढ़ प्रखंड में 100 आसन वाले राष्ट्रीय कल्याण छात्रावास भवन का निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं मोहनियां प्रखंड में बम्हौर खास पंचायत के लरिया गांव में सामुदायिक भवन सह वर्कशेड का उद्घाटन किया।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुबह से ही जिला प्रशासन काफी सतर्क रहा। कई जगह ड्रॉप गेट तथा बैरिकेडिंग लगाई गई थी। पूरे जिले में लगभग 300 स्थान पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

add

आज का मौसम

Jaunpur
overcast clouds
26 ° C
26 °
26 °
49 %
1.9kmh
100 %
Fri
26 °
Sat
33 °
Sun
33 °
Mon
33 °
Tue
34 °

Stay Connected

20,043FansLike
1,056FollowersFollow

Read More

Jaunpur: वंशराज मेमोरियल सनराइज पब्लिक स्कूल में हुये सांस्कृतिक कार्यक्रम

0
चन्दन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित वंशराज मेमोरियल सनराइज पब्लिक स्कूल में शारदीय नवरात्रि और विजय दशमी मां नवदुर्गा का पूजन अर्चन हुआ।...

Jaunpur: सदर तहसील में पिछले 5 साल से अधर में लटका जमीन पैमाइश का...

0
नवनियुक्त जिलाधिकारी से आस लगाये बैठे काश्तकार औशाद जौनपुर। लगभग 5 वर्षों से लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सदर तहसील के मंडीवर पचहटिया का एक...

Jaunpur: प्रशासन, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग ने मंदिरों में कराया भजन कार्यक्रम

0
जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए विशेष अभियान मिशन शक्ति के अंतर्गत प्रदेश...

Jaunpur: अभियान चलाकर लोगों को किया गया जागरूक

0
डा. संजय यादव/राकेश शर्मा बदलापुर/खेतासराय, जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक डा० अजय पाल शर्मा के निर्देशन में मिशन शक्ति के अंतर्गत...

Jaunpur: महिला एवं बच्चे को पीटकर किया गया घायल

0
डा. प्रदीप दूबे सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के करीमपुर गांव में खेत में धान चराने को लेकर हुए विवाद में महिला और उसके बेटे...

Jaunpur: तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, हुई मौत

0
घर वापस लौटते समय हुई घटना अमित जायसवाल चन्दवक, जौनपुर। पतरही बाजार में गुरुवार रात तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से साइकिल सवार व्यक्ति की...

Jaunpur: दबंगों ने दम्पत्ति को बुरी तरह पीटा

0
अरविन्द यादव केराकत, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के क्षेत्र के ग्राम गद्दीपुर में गुरुवार को रात मामूली कहासुनी को लेकर दबंगों ने वृद्ध दाम्पति को...

Jaunpur: मृत्यु दर कम करने में अहम भूमिका निभायेंगी आशाएं: डा. त्रिपाठी

0
नवजात शिशुओं की गृह आधारित देखभाल के लिये आशाओं का दिया गया प्रशिक्षण जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरू नगर सिरकोनी में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ....

Jaunpur: श्री दुर्गा पूजा समिति फल वाली गली ने कराया डांडिया

0
गुजराती भक्ति गीतों पर भक्तों के नृत्यों से गूंजा वातावरण वैभव वर्मा जौनपुर। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में कई जगहों पर मां दुर्गा की...

Jaunpur: श्री दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की तैयारियों की महासमिति के अध्यक्ष ने ली जानकारी

0
व्यवस्था चाक-चौबन्द करने में जुटा पालिका प्रशासन अमित शुक्ला मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के उकनी गाँव में स्थित श्री दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल का श्री...

Latest Articles