-
रेलवे लाइन पार करते समय हुआ हादसा
अमित जायसवाल
चन्दवक, जौनपुर। औड़िहार—जौनपुर रेल प्रखंड के दुधौड़ा स्टेशन के समीप बुधवार की रात साइकिल सहित रेलवे ट्रैक पार कर रहे वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई। विदित हो कि बहिरी गांव निवासी 65 वर्षीय शिवपूजन सिंह आवश्यक कार्यवश पतरही बाजार आए थे।वापस घर लौटते समय अंडर पास में पानी भरे होने के कारण साइकिल सहित रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे।
इसी दौरान औड़िहार की तरफ से एक्सप्रेस ट्रेन आ गई जिसके चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिवार में हड़कंप मच गया। रोते—बिलखते परिजन घटनास्थल पहुंचे। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई पूरी की।