डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस ने छेड़खानी के मामले में वांछित सहित एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अरविन्द सिंह के निर्देशन में अरसिया चौकी प्रभारी रितेश द्विवेदी व हेड कांस्टेबल राजेश पाण्डेय क्षेत्र में गश्त पर थे।
विश्वसनीय सूचना के आधार पर 14 सितम्बर को छात्रा से छेड़खानी के मामले में वांछित अभियुक्त के भुसौड़ी नहर की पुलिया के पास होने की सूचना मिली। चौकी प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान गैरवाह रकबा निवासी विरेन्द्र राजभर उर्फ नाटे पुत्र बंशू राजभर के रूप में हुई।
गिरफ्तारी के क्रम में सरायमोहिउद्दीनपुर चौकी प्रभारी विजय शंकर सिंह व हेड कांस्टेबल अरविन्द राव ने वारंटी अभियुक्त बरौद गांव निवासी राकेश कुमार पुत्र तीजू राम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को चालान न्यायालय भेज दिया।