-
बबेरू तहसील क्षेत्र के बड़ागांव की है घटना, मचा हड़कम्प
रूपा गोयल
बबेरू, बांदा। स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत बड़ा गांव में एक कुएं में जहरीली गैस का रिसाव हो गया वहीं पर एक व्यक्ति का चप्पल नीचे गिर गया जिसको निकालने के लिए पहुंचा तो जहरीली गैस का शिकार होने से बेहोश होकर गिर पड़ा। बचाने दो लोग और गये, वह भी बेहोश होकर गिर पड़े जिनको प्रशासन द्वारा तीनों को निकलवाकर बांदा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया जहां डाक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत बड़ा गांव निवासी मोहन लाल पटेल के निजी कुएं में अनिल पटेल पुत्र मोहन लाल 40 वर्ष का चप्पल कुएं में गिर गया जिसको निकालने के लिए कुएं में उतरा तभी जहरीली गैस के कारण वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा।
इसको बचाने के लिए संदीप वर्मा पुत्र राजाराम 21 वर्ष, बाला वर्मा पुत्र तिजोला वर्मा 25 वर्ष, कुएं में उतरे तो वह भी जहरीले गैस का शिकार होकर बेहोश होकर गिर पड़े, तब ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन को सूचना दिया।
इस मौके पर एडीएम बांदा राजेश कुमार उपजिलाधिकारी नमन मेहता, सीओ राजवीर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, समाजसेवी पीसी पटेल, जिला पंचायत सदस्य अरुण पटेल सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे।
फायर ब्रिगेड के जवानों ने आक्सीजन सिलेंडर लेकर कुएं में उतरे और कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला गया और एंबुलेंस की सहायता से इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज भेजा गया है जहां मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने देखते ही परीक्षण करने के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया।
मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने तीनों को 100 को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है जिसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। वहीं मौत की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल घटना स्थल बड़ागांव पहुंचकर घटना की स्थिति का जायजा लिया है।
वहीं मृतक अनिल पटेल 40 वर्ष, संदीप वर्मा 21 वर्ष एवं बाला वर्मा 25 वर्ष के परिजनों से मिलकर पुलिस अधीक्षक ने हर संभव मदद दिलाई जाने का भरोसा दिया है। इस अवसर पर सीओ राजवीर सिंह, बबेरू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बलराम सिंह, बिसंडा थाना प्रभारी निरीक्षक सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
फायर ब्रिगेड टीम के जवानों ने किया रेस्क्यू
बबेरू, बांदा। फायर ब्रिगेड टीम के जवानों ने पूरी घटना का रेस्क्यू किया। टीम में 8 जवान हैं। फायरमैन मनोज कुमार बीएसेट व आक्सीजन लगाकर सीढी व रस्सी डालकर नीचे उतरा। लाल टेन लगाकर कुआ में देखा तो लाल टेन जहरीली गैस के प्रभाव से बुझ गयी। घटना का रेस्क्यू 2 घंटे तक चला। टीम में विनय कुमार, श्रवण कुमार, सतीश चंद्र, कपिलदेव, रमेश रहे।