रविन्द्र कुमार
कालपी, जालौन। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के निर्देश के अनुरूप विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की 3 टीमें राजस्व वसूली के लिये नगरीय क्षेत्र के मुहल्लों में उतर पड़ी।
विभागीय टीमों के द्वारा 150 कामर्शियल तथा बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के साढ़े 4 लाख रुपए राजस्व वसूली की गई। रविवार को सुबह से ही उपखंड अधिकारी आदर्श राज, अवर अभियंता जितेंद्र कुमार, महेवा के जेई नवीन सचान, टीजीटू/डी लिपिक भूपेन्द्र कुमार के नेतृत्व में 3 टीमों के चैकिंग तथा राजस्व वसूली अभियान शुरू किया गया।
टीमों द्वारा मिर्जा मंडी, रामचबूतरा, दमदमा हरीगंज, कागजीपुरा, टरनंनगंज, आलमपुर, रामगंज आदि मुहल्लों के प्रतिष्ठानों तथा घर—घर जाकर बिजली चैकिंग की गई। एसडीओ ने बताया कि विद्युत देय राशि की वसूली करने के लिए विभाग गंभीर है। उन्होंने कहा कि पावर कारपोरेशन के निर्देश पर बड़े बकायदारों पर कार्यवाही की जा रही है।
विभागीय टीमों ने चिन्हित बड़े बकायेदारों के आवासों तथा प्रतिष्ठानों में चेकिंग की तथा बकाया विद्युत देय राशि को जमा करने के लिए अभियान चलाया। उपखंड अधिकारी ने उपभोक्ताओं से अपील किया कि अपने विद्युत बिलों की धनराशि को समय से जमा करके अनावश्यक परेशानी से बचें। रिंकू पोरवाल दिलीप कुमार, फहमीद खान, अजय निगम, सीताराम, लल्लन, सतीश कुमार, सुनील कुमार, फरियाद खान, साबिर खान, सादिक, अहमद खान, कोमल सिंह सहित लाइनमैन, कर्मचारी आदि शामिल रहे।