मुसैब अख्तर
गोण्डा। महान सूफ़ी संत बाबा सदरुद्दीन शाह वारसी का उर्स 26 व 27 सितम्बर को सम्पन होने जा रहा है। यह उर्स 123वां सालाना उर्स है जिसमे तमाम जनपदों से वारसी फोकरा (विद्वान) पधार रहे हैं।
बताया गया कि 26 सितम्बर दिन गुरूवार को सुबह 7 बजे कुरानख्वानी (फातिहा) शाम 6 से 9 बजे रात्रि तक महफ़िल ए मिलाद रात्रि 9 बजे से कुल शरीफ फातिहा होगा। ततपश्चात लंगर (भंडारा) के बाद कव्वाली होगी।
27 सितम्बर दिन शुक्रवार सुबह कुरानख्वानी (फातिहा) होगा। शाम 5 बजे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पुलिस लाइन स्थित दुर्गा मंदिर से पुलिस बैंड के साथ मज़ार पर चादर मंदिर के महंत जी द्वारा चढ़ाई जाएगी। रात्रि 9:15 बजे बाबा सदरुद्दीन शाह का कुल(फातिहा) 9:30 बजे लंगर (भंडारा) होगा। 10:30 बजे से महफिल ए शमा (कव्वाली) प्रोग्राम पूरी रात होगी।
28 सितम्बर दिन शनिवार सुबह 4 बजे आलम पनाह सरकार वारिस ए पाक के कुल शरीफ (फातिहा) के बाद उर्स समापन की घोषणा होगी। यह जानकारी सज्जादानशीन मुतवल्ली,
सैय्यद सलमान वारसी, व्यवस्थापक सैय्यद रहमान वारसी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।