-
पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद
रविन्द्र कुमार
कालपी, जालौन। पयर्टकों तथा आम जनता को आकर्षित करने के लिए प्राचीन ऐतिहासिक तथा प्राचीन महत्व के चौरासी गुंबद को सुंदर स्वरूप प्रदान करने के लिए भारत पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा योजना तैयार की गई है। मालूम हो कि कालपी नगर से सटे फोरलेन हाईवे के किनारे स्थित लोदी शाह बादशाह का मकबरा चौरासी गुंबद 15-16वीं शताब्दी का प्राचीन स्मारक है, यह प्राचीन गुंबदनुमा स्मारक 21 मीटर ऊंचाई की बनी हुई है।
वर्तमान में भारत सरकार का पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा इसको संरक्षित किया जा रहा है। स्मारक में विभाग द्वारा एमटीपी कर्मचारी अशफाक अहमद एवं रमेश कुमार की तैनाती चल रही है। स्मारक के किनारे का क्षतिग्रस्त हिस्से को विभाग के संरक्षण में कानपुर की ठेकेदार कंपनी द्वारा मरम्मतीकरण का कार्य चल रहा है।
प्राचीन महत्व के चौरासी गुंबद को देखने के लिए कालपी तथा आस—पास के लोग रोजाना सैकड़ों की संख्या में आते हैं। पयर्टकों एवं जनता को लुभाने के लिए विभाग के द्वारा योजना तैयार की गई है। स्मारक में रंगीन लाइटें, सुंदर फलदार वृक्ष तथा घास आदि को स्थापित कर दर्शनीय बनाने की योजना है। स्मारक को दर्शनीय स्थल बनाने के लिए निकट भविष्य में टिकट की योजना भी लागू हो सकती है।