29 C
Jaunpur
Tuesday, October 8, 2024
spot_img

Jaunpur: इश्क में दो वर्षों से पत्थर फेंक रहा था प्रेमी

  • प्रेमिका की मां को लगा पत्थर तो बन गयी बात

डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों। यद्यपि कवि दुष्यंत की यह पंक्तियां यह संदेश देती हैं कि कोई भी कार्य असम्भव नहीं होता, उस कार्य में सफलता पाने के लिए सही मन और पक्के इरादे की जरूरत होती है लेकिन कविता की यह पंक्तिया स्थानीय क्षेत्र के एक प्रेमी-युगल के लिए वरदान साबित हुई।
प्रेमी-युगल की यह पटकथा अपने में विस्मय और कौतूहल से भरी हुई है जहां क्षेत्र की एक लड़की का पड़ोस के ही एक गैरबिरादरी लड़के से प्रेम हो गया।
प्रेमी-युगल 7 जन्मों का साथ निभाने की कसम खाकर परिवार वालों से बचते हुए एक दूसरे से छिप छिपकर मिलते रहे। दो वर्षों से चल रहे प्रेम मिलन के सिलसिले में लड़की उस समय 16 वर्ष की थी जबकि लड़का 18 वर्ष का था। लड़की चाहती थी कि हमारा प्यार इसी तरह छिपकर चलता रहे, जब दो साल बीत जाय और वह कानूनी रूप से बालिग हो जाय तब दोनों विवाह के बन्धन में बंध जाएं। दोनों के बीच प्यार का सिलसिला चलता रहा।
दोनों के मिलन में मोबाइल एक बाधा थी कि लड़के के पास मोबाइल फोन था लेकिन लड़की के पास मोबाइल नही था जिसका रास्ता निकालते हुए लड़की ने प्रेमी को एक फार्मूला सुझाया कि रात में जब परिवार वाले सो जाएं तो तुम हमारे घर पर एक पत्थर फेंक देना मैं तुम्हारी उपस्थिति जान जाऊंगी और मिलन में कोई बाधा नही होगी।
फार्मूला सटीक बैठा और इसी से दोनों दो वर्षों से एक—दूसरे से मिलते रहे। प्रेम की पटकथा में एक दिन नया मोड़ तब आया जब रात में प्रेमी द्वारा फेंका गया पत्थर प्रेमिका के घर पर न गिरकर बाहर सो रही उसकी माँ को जा लगा।
दोनों की करतूत से अनजान लड़की की मां रात में पत्थर फेंकने वाले लड़के को पहचान गयी और दूसरे दिन लड़के के विरुद्ध शिकायत लेकर स्थानीय थाने पर पहुंच गई। पुलिस त्वरित कार्रवाई कर लड़के को थाने ले आई। लड़के ने सहजता से अपनी प्रेम कहानी मौके पर मौजूद उपनिरीक्षक को सुनाई।
दोनों पक्ष की सहमति के उपरांत लड़की थाने पर बुलाई गई,जहां उसने भी अपने को बालिग बताते हुए लड़के के साथ शादी करने की बात कह दी। पुलिस द्वारा दोनों पक्ष की सहमति पूछी गई तो प्रेमी-युगल युगल के माता-पिता भी दोनों की शादी के लिए खुशी से अपनी सहमति दे दी। दोनों परिवार हंसी-खुशी घर वापस लौट गये और दोनों की शादी के लिए अगली तैयारी शुरू कर दिये।

add

 

आज का मौसम

Jaunpur
broken clouds
29 ° C
29 °
29 °
60 %
2.1kmh
74 %
Tue
29 °
Wed
34 °
Thu
35 °
Fri
34 °
Sat
34 °

Stay Connected

20,043FansLike
1,056FollowersFollow

Read More

Jaunpur: भ्रष्ट प्रबन्धक! शिक्षकों से मांग रहा वेतन के बदले रिश्वत, बीएसए बने मूकदर्शक

0
4 माह से वेतन के लिये अधिकारियों के चक्कर काट रहे शिक्षक, त्रासदी झेलने को मजबूर चन्दन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। जनता पूर्व माध्यमिक विद्यालय अर्गूपुर...

Jaunpur: केराकत क्षेत्र में बकरा चोर सक्रिय, जांच में जुटी पुलिस

0
बकरा चोरी का विरोध करना वृद्ध को पड़ा भारी, चाकू से किया घायल अरविन्द यादव केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अमिहित गांव में स्थित बड़ौदा...

पति-पत्नी की जोड़ी जरूरतमन्दों की मदद से आगे

0
संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये किया डांडिया का आयोजन एके शुक्ला हैदराबाद। रिवाइव फिटनेस द्वारा नवरात्रि पर पद्मावती हॉल, मल्काजगिरी में डांडिया का आयोजन...

बालिका दिवस पर एक दिन के लिये डीएम बनीं छात्रा कामिनी

0
सुमेधा बनीं मुख्य विकास अधिकारी, अधिकारी बनीं छात्राओं ने की जनसुनवाई अब्दुल शाहिद बहराइच। संचालित किये जा रहे मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5 के अन्तर्गत...

सीडीओ की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित

0
टीडीएस कटौती का पढ़ाया गया पाठ अब्दुल शाहिद बहराइच। जनपद के आहरण वितरण अधिकारियों को टी.डी.एस. की प्रक्रिया, नियम एवं सुधार के सम्बन्ध में जानकारी...

दुर्गा पूजा महासमिति ने की मैराथन बैठक, तहसील व थाना प्रमुखों को सौंपे गये...

0
छह तहसील के प्रमुखों व 22 थानों के प्रमुखों के साथ हुई बैठक अब्दुल शाहिद बहराइच। श्री मां दुर्गा हिन्दू पूजन महासमिति की बैठक शहर...

अन्तरराष्ट्रीय ओलम्पिक प्रतियोगिता में इण्टरनेशनल शूटिंग कोच एवं स्पोर्ट्स जूरी की भूमिका निभायेंगे दीपक...

0
हरिओम सिंह चौरे बाजार, अयोध्या। ग्रामीण परिवेश में पले बढे चौरे बाजार क्षेत्र के छोटका दूबेपुर गांव निवासी भारतीय शूटिंग टीम के कोच एवं खेलो...

पशुपालन विभाग के कार्यों की समीक्षा के लिये डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक

0
अब्दुल शाहिद बहराइच। गो आश्रय स्थलों के सफल संचालन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनपद स्तरीय अनुश्रवण मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक के दौरान...

कोतवाली नानपारा में डीएम व एसपी ने की बैठक

0
विधायक नानपारा की मौजूदगी में हुई बैठक अब्दुल शाहिद बहराइच। आसन्न त्यौहारों पर विधि व्यवस्था एवं लोक परिशान्ति सहित लोक व्यवस्था व जनसुरक्षा कायम रखने...

मरकजी कमेटी जश्ने ईद मिलादुन्नबी ने कमेटियों को किया सम्मानित

0
रूपा गोयल बांदा। पैग़म्बर हजरत मोहम्मद सल्लाहों अलैहे वसल्लम की पैदाइश में शहर में शानो-शौकत और अमनों-अमान के साथ निकाला गया जुलूस-ए-मोहम्मदी जश्ने ईद मिलादुन्नबी...

Latest Articles