झांसी महिला कल्याण संगठन ने रेलवे कर्मियों के बच्चों के लिये ऑल इण्डिया ऑन स्पॉट ड्राइंग एण्ड पेंटिंग प्रतियोगिता

मुकेश तिवारी
झांसी। रेलवे कर्मचारियों के बच्चों के लिये ऑल इण्डिया ऑन स्पॉट ड्राइंग एंड पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा स्वेता सिन्हा के निर्देशन में झॉसी मण्डल के 5 शहरों झॉसी, ग्वालियर, बांदा, ललितपुर व उरई में हुआ। प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग में प्रथम वर्ग 6 से 9 वर्ष, द्वितीय वर्ग 9 से 12 वर्ष तथा तृतीय वर्ग 12 से 15 वर्ष में आयोजित हुई। प्रतियोगियों को ड्राईंग सीट संगठन ने वितरित की।
प्रतियोगिता के प्रारम्भ में रेलवे बोर्ड से प्राप्त सील बन्द लिफाफा उपाध्यक्षा सारिका कनौजिया ने खोला तथा ऑन स्पॉट ड्राइंग प्रतियोगिता के विषय बताये। प्रत्येक आयु वर्ग के लिये विषय अलग-अलग थे जिसमें से किसी एक विषय पर चित्रकारी करना था। प्रतियोगिता के लिये आयु वर्ग के अनुसार विषय निम्न प्रकार रहे- प्रथम ग्रुप (6 से 9 वर्ष)- मेरी प्यारी माँ और पापा अथवा महोदया, मेरी कक्षा अध्यापिका।
द्वितीय ग्रुप (9 से 12 वर्ष)- खेल गतिविधियाँ-क्रिकेट, टेनिस, फुटबॉल, अपनी पसंद का कोई भी खेल अथवा रेल यात्रा। चौथा ग्रुप (12 से 15 वर्ष)-10 साल बाद भारत का विजन अथवा वर्तमान सोशल मीडिया युग में एक परिवार का दृश्य बच्चों द्वारा बनाई की पेण्टिंग की सभी ने सरहाना की तथा उनके कार्य के लिये बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया।
प्रतियोगिता के अन्त में संगठन की पदाधिकारियों व सदस्याओं द्वारा सभी बच्चों को संगठन की ओर से उपहार दिया गया। प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले बच्चों के घोषणा बाद में की जायेगी। इस अवसर पर संगठन की उपाध्यक्षा सारिका कनौजिया, रीना पाण्डेय, सचिव मोनिका गोयल, प्रियंका गुप्ता, अंजली कंचन, माधुरी सिंह, प्रियंका केसरवानी सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here