29 C
Jaunpur
Tuesday, October 8, 2024
spot_img

अधिकारियों से पीड़ित बिल्डर का छलका दर्द ,पत्रकारों को सुनायी व्यथा

गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली से क्षुब्ध बिल्डर नौशाद आलम का दर्द मीडिया के सामने छलक पड़ा। अपने वकील पवन वैश्य के आवास पर पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने अपनी व्यथा सुनाई। जिला प्रशासन के तानाशाही रवैए की दास्तान सुनाते वक्त वह काफी आहत नजर आये। उन्होंने बताया कि नगर के मोहल्ला घोसियाना स्थित एक प्लाट को लेकर अधिकारियों ने उन पर मुकदमा दर्ज कराया है।
प्रशासनिक अधिकारियों की मनमानी पर अपना पक्ष रखते हुए उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में उनके द्वारा 1943.42 वर्गमी का एक प्लाट घोसियाना मोहल्ले में खरीदा गया था। 50 लाख कीमत वाले इस प्लाट का एग्रीमेंट उपनिबंधक कार्यालय नवाबगंज में हुआ था।
27 सितम्बर 2016 को कार्यालय की बही संख्या 1 जिल्द संख्या 10052 में पृष्ठ संख्या 29 से 62 तक क्रमांक 17005 पर उसे अंकित किया गया था। नौशाद के मुताबिक तीन साल बाद उन्हें जब पता चला कि यह जमीन विवादित है तो उन्होंने अपना एग्रीमेंट खारिज कर दिया था।यह मामला कार्यालय में बही संख्या 1 जिल्द संख्या 12686 में पृष्ठ संख्या 25 से 38 तक क्रमांक 19741 पर 27 नवम्बर 2019 को दर्ज किया जा चुका है।
इनका कहना था कि जब उस जमीन से मेरा कोई मतलब नहीं रह गया तो फिर प्रशासन द्वारा मेरे ऊपर दर्ज कराया गया मुकदमा फर्जी है। प्रशासन से उनकी दुश्मनी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि आखिर अधिकारी मुझसे चाहते क्या हैं। उनके द्वारा अधिकारियों की तानाशाही के इस मामले को लेकर उच्च न्यायालय जाने की बात कही गई है।

add

 

आज का मौसम

Jaunpur
broken clouds
29 ° C
29 °
29 °
60 %
2.1kmh
74 %
Tue
29 °
Wed
34 °
Thu
35 °
Fri
34 °
Sat
34 °

Stay Connected

20,043FansLike
1,056FollowersFollow

Read More

बालिका दिवस पर एक दिन के लिये डीएम बनीं छात्रा कामिनी

0
सुमेधा बनीं मुख्य विकास अधिकारी, अधिकारी बनीं छात्राओं ने की जनसुनवाई अब्दुल शाहिद बहराइच। संचालित किये जा रहे मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5 के अन्तर्गत...

सीडीओ की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित

0
टीडीएस कटौती का पढ़ाया गया पाठ अब्दुल शाहिद बहराइच। जनपद के आहरण वितरण अधिकारियों को टी.डी.एस. की प्रक्रिया, नियम एवं सुधार के सम्बन्ध में जानकारी...

दुर्गा पूजा महासमिति ने की मैराथन बैठक, तहसील व थाना प्रमुखों को सौंपे गये...

0
छह तहसील के प्रमुखों व 22 थानों के प्रमुखों के साथ हुई बैठक अब्दुल शाहिद बहराइच। श्री मां दुर्गा हिन्दू पूजन महासमिति की बैठक शहर...

अन्तरराष्ट्रीय ओलम्पिक प्रतियोगिता में इण्टरनेशनल शूटिंग कोच एवं स्पोर्ट्स जूरी की भूमिका निभायेंगे दीपक...

0
हरिओम सिंह चौरे बाजार, अयोध्या। ग्रामीण परिवेश में पले बढे चौरे बाजार क्षेत्र के छोटका दूबेपुर गांव निवासी भारतीय शूटिंग टीम के कोच एवं खेलो...

पशुपालन विभाग के कार्यों की समीक्षा के लिये डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक

0
अब्दुल शाहिद बहराइच। गो आश्रय स्थलों के सफल संचालन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनपद स्तरीय अनुश्रवण मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक के दौरान...

कोतवाली नानपारा में डीएम व एसपी ने की बैठक

0
विधायक नानपारा की मौजूदगी में हुई बैठक अब्दुल शाहिद बहराइच। आसन्न त्यौहारों पर विधि व्यवस्था एवं लोक परिशान्ति सहित लोक व्यवस्था व जनसुरक्षा कायम रखने...

मरकजी कमेटी जश्ने ईद मिलादुन्नबी ने कमेटियों को किया सम्मानित

0
रूपा गोयल बांदा। पैग़म्बर हजरत मोहम्मद सल्लाहों अलैहे वसल्लम की पैदाइश में शहर में शानो-शौकत और अमनों-अमान के साथ निकाला गया जुलूस-ए-मोहम्मदी जश्ने ईद मिलादुन्नबी...

रामलीला के 5वें दिन राम वनवास एवं केवट संवाद की लीला का हुआ मंचन

0
रूपा गोयल तिंदवारी, बांदा। दुर्गा महोत्सव पर श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में आयोजित 11 दिवसीय श्री रामलीला के 5वें दिन उत्कृष्ट कलाकारों द्वारा दशरथ-कैकेई...

कौशल वृद्धि एवं उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ

0
रूपा गोयल बांदा। उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन उत्तर प्रदेश द्वारा प्रायोजित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र बांदा द्वारा...

अन्तरजनपदीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश

0
दो अभियुक्त से तमंचे व चोरी की 5 मोटरसाइकिल बरामद रूपा गोयल बबेरू, बांदा। मर्का थाना पुलिस ने अंतर्जनपदीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश कर...

Latest Articles