अब्दुल शाहिद
बहराइच। महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने हेतु पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला के निर्देशन में मिशन शक्ति/शक्ति दीदी अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षण का आयोजन रिजर्व पुलिस लाइन में किया गया।
इस दौरान जनपद के सभी थानों और पुलिस कार्यालयों में तैनात महिला कर्मियों को बीट आवंटित किया गया तथा उसको प्रभावी रूप से धरातल पर कैसे क्रियान्वित करना है, इसके संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। सभी महिला बीट अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपनी आवंटित बीट में ग्राम प्रधान, आशा बहू, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा स्थानीय स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों के साथ संवाद स्थापित करें, उनके मो0नं0 प्राप्त करें तथा अपने मो0नं0 दें।
उस क्षेत्र में सभी शराब के ठेकों की, जुओं के अड्डों की जानकारी करें जो उस गांव में शोहदे हैं या आदतन शराबी हैं जो महिलाओं के आवागमन को बाधित करते हैं, परेशान करते हैं, उनकी पहचान कर उनके खिलाफ कार्यवाही करें तथा नियमित रूप से महिला चौपाल लगाकर स्थानीय महिलाओं को पुलिस की सेवाओं तथा पुलिस तक सुगमता से पहुंचने के संबंध में जानकारी प्रदान करें।
महिलाओं के चल रहे विवाद एवं समस्याओं की अधिक से अधिक निस्तारण मौके पर ही करना सुनिश्चित करें।
थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि महिला सम्बंधी शिकायतों से सबंधित आईजीआरएस के प्रकरण भी महिला बीट अधिकारियों को जांच हेतु तथा आईजीआरएस पोर्टल पर अपलोड करने हेतु प्रदान किया जाए।
साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि सभी थानों पर प्रभावी रूप से परिवार परामर्श केंद्र का गठन कर वहीं पर मध्यस्थता के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों को निस्तारित करने का प्रयास किया जाय, ताकि दूर-दराज रहने वाली महिलाओं को जनपद मुख्यालय तक मध्यस्थता करने हेतु न आना पड़े तथा ऐसे प्रकरण जहां पर पुनः घरेलू हिंसा होने की संभावना बनी रहती है, उनमें पुलिस अपनी नियमित निगरानी महिला बीट अधिकारी को पीड़िता के घर पर भेजकर 7 दिवस, 15 दिवस तथा 1 माह के अंतराल पर विवादित दंपति की नियमित चेकिंग कराना सुनिश्चित करें। यह भी निर्देशित किया गया कि सभी महिला बीट अधिकारी थाना प्रभारी के सहयोग से अपने क्षेत्र में दुर्गा पूजा/नवरात्रि के दौरान महिला चौपालों का आयोजन करें तथा बड़े पूजा स्थलों पर भी पूजा के पश्चात महिला चौपाल का आयोजन करें।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डा0 पवित्र मोहन त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानन्द कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी महसी रूपेन्द्र गौड़, क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा हीरा लाल कनौजिया, क्षेत्राधिकारी नगर रमेश चन्द्र पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी कैसरगंज अनिल सिंह, क्षेत्राधिकारी पयागपुर राहुल पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युम्न सिंह, समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।