-
जौनपुर-केराकत हाईवे पर किरतापुर के पास हुई घटना
धर्मापुर, जौनपुर। जौनपुर-केराकत हाईवे स्थित जफराबाद थाना क्षेत्र के किरतापुर गांव के पास ट्रैक्टर के चपेट में आने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलवस्था में उसे स्थानीय लोगों द्वारा जिला अस्पताल भिजवाया गया।
बता दें कि सरायख्वाजा थाना क्षेत्र क पट्टी खाझे गांव निवासी संदीप गौतम अपने किसी रिश्तेदारी में केराकत की तरफ अपनी बाइक से जा रहा था। जैसे ही वह जौनपुर-केराकत हाईवे स्थित जफराबाद थाना क्षेत्र के किरतापुर गांव के पास पहुंचा तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गया।
इससे संदीप गौतम (22) पुत्र तिरुपति गैतम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका दाहिना पैर टूट गया एवं सर में भी काफी चोट आयी। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस से उसे जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। उधर ट्रैक्टर चालक फरार होने में सफल रहा।