-
हौसलाबुलन्द चोरों ने कीमती जेवरात पर फेरा हाथ
अमित जायसवाल
चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अमरौना गांव निवासी दिलसाद अहमद रोज की भांति खाना खाकर सो गये। आधी रात बाद चोर घर के पीछे से छत पर चढ़कर सीढ़ियों के सहारे आंगन में उतरकर घर में घुस बक्से में रखा कीमती जेवरात व कपड़ा लेने के बाद बगल में रखे दादी की पेटी को छत पर ले जाकर पेटी में रखे 3 थान जेवरात लेकर फरार हो गये।
सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो घर का दरवाजा खुला देख चोरी होने का अंदेशा हुआ तो अंदर जाकर देखा तो बक्सा खुला था और उसमें रखा सामान गायब होने के साथ ही दादी की पेटी गायब दिखा।
आस-पास खोजबीन की गई तो पता चला कि दादी की पेटी को चोर छत पर ले जाकर उसमें रखे कीमती जेवरात को लेकर फरार हो गए हैं।भुक्तभोगी ने बताया कि नवम्बर माह में बेटी की शादी पड़ी है। ऐसे में शादी को लेकर खरीदी गई जेवरात व कपड़े लेकर चोर फरार हो गये। वहीं बगल के अनसे आलम के घर चोर घुस घर से मोबाइल को लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं हो रही चोरियों से क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है। चोर चोरी की घटना को बेखौफ होकर अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। ऐसा लगता है कि चोरों को पुलिस का तनिक भी खौफ नहीं।