-
दिव्यांगों एवं बुजुर्गों को कराया गया भोजन, अस्पताल में किया गया रक्तदान
शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह को अपने माटी और जनपद से लगाव होने का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके जनपद में न होने के बावजूद उनके समर्थकों ने उनका जन्मदिन नगर के सिटी रेलवे स्टेशन के पास स्थित अस्पताल में रक्तदान करते हुये रचना विशेष विद्यालय बल्लोच टोला में बच्चों के साथ केक काटकर व भोजन कराकर तथा दोपहर में जिला अस्पताल के महिला और पुरुष वार्डों में सभी रोगियों को फल सहित अन्य साम्रागियां वितरित कर मनाया। यही नहीं, रात 8 बजे वृद्धाश्रम में बुजुर्गाजनों के साथ केक काटकर एवं भोजन कराकर जन्मदिन मनाया गया।
हालांकि वह जनपद में रहने पर भी अपना जन्मदिन इसी तरह से मनाते हैं। उनका मानना है कि अपने जन्मदिन पर दिव्यांगों और वृद्धाश्रम में वृद्धों के साथ केक काटकर और उन्हें भोजन कराने में काफी सुख की अनुभूति होती है। उनके शुभचिंतकों, मित्रों ने जन्मदिन पर बधाई देकर उनके दीर्घायु की कामना की।
इस अवसर पर रमेश सिंह, बबलू दुबे, शैलेंद्र सोनकर, मयंक नारायण, दुर्गेश सिंह, गौरव सिंह, रजनी साहू, सुनील यादव, हर्ष सिंह, राहुल सिंह, आनंद सिंह, आनंद यादव, रूपेश उपाध्याय, विवेक यादव, रिशु सोलंकी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद ज्ञान प्रकाश सिंह के प्रतिनिधि शिवा सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।