Jaunpur: जोन चेयरपर्सन की आधिकारिक यात्रा सम्पन्न

  • लायन्स क्लब रॉयल के उत्कृष्ट कार्य प्रशंसनीय: प्रवीण श्रीवास्तव

शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। लायन्स इण्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321 ई के जोन चेयरपर्सन प्रवीण श्रीवास्तव के लायंस क्लब जौनपुर रॉयल की आधिकारिक यात्रा नगर के एक होटल में संपन्न हुई जहां श्री श्रीवास्तव ने क्लब के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि “सेवा परमो धर्म” के सिद्धांत पर आधारित लायंस क्लब का उद्देश्य निःस्वार्थ सेवा करना है और लायंस क्लब जौनपुर रॉयल ने इस दिशा में जो कार्य किए हैं, वे समाज के हर क्षेत्र में सकारात्मक रूप से दिखाई दे रहे हैं। क्लब के सभी प्रयास अत्यधिक सराहनीय एवं प्रेरणादायक हैं।
इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत क्लब सदस्य अमित गुप्ता ने ध्वज वंदना से की जिसके बाद जोन चेयरपर्सन प्रवीण श्रीवास्तव का स्वागत और माल्यार्पण हुआ।
क्लब के सह सचिव विनय साहू ने विगत ढाई माह में क्लब द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। क्लब अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने भविष्य में आयोजित होने वाले सेवा सप्ताह सहित अन्य महत्वपूर्ण सामाजिक सेवा कार्यक्रमों की जानकारी दिया जिसे सभी उपस्थित सदस्यों ने करतल ध्वनि से सराहा।
संस्थाध्यक्ष अजय गुप्ता ने क्लब के सामाजिक योगदानों की सराहना करते हुए कहा कि लायंस क्लब जौनपुर रॉयल द्वारा किए गए कार्य समाज के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रहे हैं। अध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत आगामी सेवा सप्ताह के कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कार्यक्रम समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
सभी सदस्यों ने इन कार्यक्रमों की सराहना करते हुए इन्हें समयबद्ध रूप से संपन्न करने की प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष द्वितीय अभिताष गुप्ता ने किया। कार्यक्रम संयोजक गौरव मिंगलानी ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। सचिव अजय सोनकर ने पूरी व्यवस्था को सुचारू रूप से संपन्न करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर संजीव साहू, राजेश किशोर श्रीवास्तव, रसाल बरनवाल, अमित गुप्ता, आनन्द साहू, राजेश अग्रहरि, विक्रम चौरसिया, राजेंद्र स्वर्णकार, रवि शर्मा, विनोद अग्रहरि, शंभूनाथ सोनी, रवि गुप्ता, आशीष गुप्ता, ईशांक गुप्ता, यश बैंकर, राकेश साहू, प्रदीप प्रधान, ऋषि श्रीवास्तव, राजेश अग्रहरि, अभिषेक जायसवाल, राजकुमार कश्यप, अभिषेक बैंकर, जितेंद्र सोनी, बृजेश विश्वकर्मा, गोपाल जी, वैभव प्रधान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

add

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here