रविन्द्र कुमार
उरई, जालौन। मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र श्रीवास ने अग्रणी जिला प्रबंधक, इंडियन बैंक को दिव्यांग भरण पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) योजना एवं कुष्ठावस्था पेंशन योजनान्तर्गत लाभार्थियों को अकाउण्ट बेस्ड पेमेण्ट के स्थान पर आधार बेस्ड पेंमेंट प्रणाली से अनुदान की धनराशि का प्रेषण किए जाने के सम्बन्ध में बताया कि दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग, उ.प्र. द्वारा संचालित दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान योजना, कुष्ठावस्था पेंशन योजना एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के लाभार्थियों को अनुदान की द्वितीय किश्त का प्रेषण माह सितम्बर 2024 में अकाउण्ट बेस्ड पेमेण्ट के स्थान पर आधार बेस्ड पेमेण्ट प्रणाली से किया जाना प्रस्तावित है।
आधार बेस्ड पेमेण्ट प्राप्त करने हेतु लाभार्थियों को अपने बैंक खाते में एनपीसीआई मैपर की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा, क्योंकि आधार बेस्ड पेमेंट में भुगतान मात्र एनपीसीआई मैप्ड आधार में ही किया जा सकता है।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि जनपद के समस्त राष्ट्रीयकृत बैंक शाखाओं को अपने स्तर से दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान योजना, कुष्ठावस्था पेंशन योजना एवं इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के लाभार्थियों का बैंक खातों में एनपीसीआई मैपर की प्रक्रिया को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।