अश्वनी सैनी/मोहित सैनी
उन्नाव। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सही से ड्यूटी न करने, ड्यूटी के दौरान नशे में होने और जिनसे आमजन को परेशानी हो ऐसे कार्य करने वाले सात सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
साथ ही उन पर विभागीय जांच के आदेश दिये हैं। बता दें कि पुलिस विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि विभागीय अधिकारियों द्वारा मंगलवार को किये गए औचक निरीक्षण में पीआरवी-6118 थाना दही के निरीक्षण के दौरान पीआरवी में तैनात मुख्य आरक्षी धर्मपाल, आरक्षी धर्मेंद्र कुमार व आरक्षी मुकेश कुमार वाहन में बैठे मिले जबकि नियमानुसार एक कर्मीं पीआरवी में और बाकी पीआरवी के बाहर रहने होते हैं।
इस पर इन सभी कर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय जांच बैठा दी है। वहीं पीआरवी-2918 हसनगंज में नियुक्त मुख्य आरक्षी व चालक वीर प्रताप बीती 16 सितंबर को शराब के नशे में ड्यूटी करते मिले थे।
मेडिकल रिपोर्ट में डाक्टर ने उनके शराब के नशे में होने की पुष्टि की। इस पर चालक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जांच शुरू की गई है। इसके अलावा 23 सितंबर को दरोगा राम प्रताप राणा, मुख्य आरक्षी मो. तारिक व माधव सिंह की ड्यूटी पुरवा मोड़ स्थित डायवर्जन पर लगी थी।
देर रात जब उनकी इ्यूटी चेक की गई तो पुरवा मोड़ पर जाम लगा था और वहां पर सही तरीके से डायवर्जन नहीं किया जा रहा था। इससे आमजन को परेशानी उठानी पड़ रही थी। ऐसे में उन सभी कर्मियों को उनकी लापरवाही व अनुशासनहीनता को देख पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जांच शुरू की है। एसपी की इस कार्रवाई से विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा।