गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। सहयोगी आरबी पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम व द्वितीय द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत कालेज प्रांगण तथा राज बहादुर वर्मा स्मृति पार्क में साफ-सफाई का कार्य किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के प्रबंधक इं. अरुण वर्मा ने दीप प्रज्ज्वालित कर किया। प्रबंधक ने छात्र व छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन में विशेष महत्व है।
यदि हमारे स्वभाव में स्वच्छता का समावेश होगा तो निश्चय ही हमारे संस्कार भी स्वच्छ होंगे। विद्यार्थी अपना लक्ष्य निर्धारित कर समाज व देश की सेवा करते हुए अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करें। कालेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. दारा सिंह ने कहा कि स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के माध्यम से छात्र व छात्राओं के व्यक्तित्व और चरित्र का विकास करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।
चीफ प्रॉक्टर विनोद गौतम ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र-छात्राओं को सृजनात्मक एवं रचनात्मक कार्यों के प्रति प्रेरित कर समाज सेवा का अवसर प्रदान करती है। उनके व्यक्तित्व को निखारने एवं भविष्य में उन्हे कर्तव्यनिष्ठ एवं सम्वेदनशील तथा उपयोगी नागरिक के रूप मे सवारने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।