अब्दुल शाहिद
बलरामपुर। पहल व रेकिट इंडिया के सहयोग से संचालित कार्यक्रम डेटॉल डायरिया नेट जीरो, डेटॉल बनेगा स्वास्थ्य इंडिया द्वारा प्रस्तुत हायजिया गेम को खेलकर बच्चे स्वच्छता के प्रति हो रहे निरंतर जागरूक। डेटॉल डायरिया नेट जीरो परियोजना जो डायरिया प्रबंधन पर बलरामपुर जिले के विकास खंड बलरामपुर के 50 गांवो में डायरिया के प्रति लोगों को जागरूक कर रही।
जिला समन्वयक चंदन पाठक द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जोकहिया में चल रही आशा, एएनएम बैठक में प्रतिभाग कर विश्व स्वास्थ्य संगठन के 7 सूत्रों पर चर्चा करते हुए बताया कि हमारे परियोजना द्वारा स्वच्छता प्रबंधन को और बेहतर बनाने के लिए हायजीया गेम का अविष्कार किया गया है।
इससे समाज में बच्चे बड़े बुजुर्ग बैक्टीरिया को खत्म कर घातक बीमारियों से बच सके और स्वच्छता के प्रति लोग जागरूक रहे। साथ ही उन्होंने बताया कि अभी तक हमारे सहयोगी कर्मियों द्वारा लगभग 15 हजार घरों में यह गेम डाउनलोड करवाया जा चुका है।
बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य टीम से हायजिया गेम डाउनलोड करवाने को लेकर अपील किया जिस पर पर मौके मौजूद एमओआईसी डा. जावेद अख्तर एवं बीसीपीएम जय प्रकाश मिश्रा द्वारा हायजिया गेम को खेलकर यह कहा कि यह गेम बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रखने में काफी कामगार साबित होगा। साथ ही उन्होंने अपनी स्वास्थ्य टीम को भी यह गेम डाउनलोड करने और करवाने की सलाह दिया।