प्रमोद गोस्वामी
संत कबीर नगर। विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के दृष्टि गत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा संपूर्ण समाधान कैंप का आयोजन कर उपभोक्ताओं के बिल सुधारने, लोड वृद्धि एवं अन्य समस्याओं के समाधान के लिए कैंप लगाकर समाधान किया जा रहा है।
इसी क्रम में उपखंड धनघटा अंतर्गत पौली चौराहे पर मंगलवार को विद्युत विभाग की ओर से संपूर्ण समाधान कैंप का आयोजन हुआ। 2 लाख 25 हज़ार बकाया बिल जमा कराई गई तथा लगभग सैकड़ों उपभोक्ताओं के त्रुटिपूर्ण बिल को सुधारा गया और 3 उपभोक्ताओं के लोडवद्धि की गई।
अवर अभियंता अजय कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं के हित को देखते हुए जगह-जगह कैंप लगाकर उनके बिल से जुड़ी हुई सभी समस्याओं का संपूर्ण समाधान किया जा रहा है जिससे उन्हें बार-बार दफ्तर का चक्कर लगाना न पड़े।
उपभोक्ताओं की सभी समस्याओं का कैंप में हर संभव निदान किया जाएगा। कैंप में उपखंड अधिकारी कौशल किशोर के अलावा विद्युत कर्मचारियो मे बड़े बाबू अमर नाथ, मीटर रीडर अनवारूल के अलावा अन्य संविदाकर्मी मौजूद रहे।






