जितेन्द्र सिंह चौधरी
वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा मादक पदार्थों की अवैध बिक्री हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना रोहनिया व एस0ओ0जी0 कमिश्नरेट वाराणसी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान हेरिटेज हास्पिटल भदवर के आगे अण्डर पास थाना रोहनिया कमिश्नरेट से अजय आलोक मण्डल पुत्र विमल मण्डल निवासी म0नं0 1227-बी ब्लाक क्रिस्चियन बस्ती सोनारी थाना सोनारी, पूर्वी सिंह भूमि जमशेदपुर, झारखण्ड, मो0 मंसूर आलम पुत्र मो0 इस्माइल निवासी गडवान पट्टी, आंगनवाड़ी केन्द्र के पास, कीताडीह, गोलमुरी थाना गोलमुरी, कमजुगसलाई टाटा नगर पूर्वी सिंहभूमि, जमशेदपुर झारखण्ड व चेतन मुखी पुत्र राजू मुखी निवासी-हरिजन बस्ती,वर्मा माइन्स, थाना वर्मा माइन्स जमशेदपुर, पूर्वी सिंह भूमि झारखण्ड को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 65.772 कि0ग्रा0 अवैध गांजा, घटना में प्रयुक्त 2 अदद चार पहिया वाहन व जामा तलाशी से 2 अदद आधार कार्ड, 4 मोबाइल फोन व कुल 970 रू0 नगद बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना रोहनिया पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।
पूछताछ करने पर अजय आलोक मण्डल, मो. मंसूर आलम व चेतन मुखी ने पूछताछ करने पर बताया कि हमारे पास जो ये दोनों गाड़िया हैं, उनमें गांजा लदा है। हम लोग अधिक मुनाफा कमाने के लिए छिपकर अवैध गांजे को कम दामों में क्रय करके अधिक दामों में स्थानीय बाजारों में विक्रय करते हैं। आज भी हम लोग इस अवैध गांजे को स्थानीय बाजार व आस-पास के क्षेत्रों में खपाने के लिए ले जाने हेतु आये थे परन्तु आप लोगों ने हम लोगों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी कमिश्नरेट वाराणसी टीम थाना रोहनिया पुलिस टीम प्रनि विवेक शुक्ला, गौरव सिंह, हे0का0 ब्रह्मदेव सिंह, का0 रमाशंकर यादव, का0 आलोक मौर्या, का0 अंकित मिश्रा, का0 प्रेम शंकर पटेल, का0 पवन तिवारी, उ0नि0 राज दर्पण तिवारी, उ0नि0 जितेन्द्र कुमार, उ0नि0 गणेश दत्त त्रिपाठी, उ0नि0 दिनेश सिंह, उ0नि0 अनिल मिश्रा, का0 भूपेन्द्र पाल अभिषेक पटेल शामिल रहे।