रूपा गोयल
बांदा। सब स्टेशन तुलसीनगर व पपरेन्दा के विभिन्न गांवों महोखर, बरगहनी, पचनेही, मवई, जमालपुर, लामा सहित अन्य गांवों व क्षेत्र के लोगों को बिजली की हो रही समस्या कभी एक घंटा तो कभी दो घंटा एवं रात में भीषण बिजली कटौती इस तरीके से गांव में बिजली मिल रही है।
इस भीषण गर्मी में आम जनता परेशान एवं बेहाल है तथा बिजली नहीं मिलने पर किसानों का सिंचाई भी बाधित हैं जो एक जन समस्या है। क्षेत्र में हमेशा लो, वोल्टेज एवं जर्जर तार की समस्याएं बनी हुई है।
वहीं जब आज बिजली के संबंध में बिजली विभाग के चीफ व एसी से इस सम्बन्ध में बैठकर बात की और उन्हें हो रही समस्याओं से अवगत करवाया तो तत्काल प्रभाव से जेई को बुलावाकर चल रही बिजली की समस्याओं को सही करवाने के लिए हिदायत देते हुये आदेशित किया। सबको आश्वस्त किया कि जल्द इन समस्याओं से क्षेत्रवासियों को निजात मिलेगी। इस दौरान गाँव के राहुल तिवारी, भूपेन्द्र यादव, राहुल सिंह, अंकित तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।