अमित त्रिवेदी
हरदोई। पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन के आदेश पर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस ने अभियान चलाया।
इस अभियान के तहत 79 अलग अलग स्थानों पर 1106 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया तो वहीं 5 व्यक्तियों को थाने लाकर हिदायत देकर छोड़ दिया गया है तथा 93 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। जनपद में यातायात व्यवस्था में अड़चन पैदा कर रहे 6 स्थानों से अतिक्रमण भी हटवाया गया है।