जौनपुर। जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा बाढ़/भारी वर्षा से बचाव हेतु एडवाइजरी ने जारी किया गया है।
अपर जिलाधिकारी वि/रा० राम अक्षयबर चौहान ने बताया कि नदियों के जलस्तर बढ़ने से वर्षा के समय क्या करें क्या न करें। नदियों के समीप बाढ़ प्रभावित गाँवों के लोग नदी/घाटी के आस-पास न जाय, बच्चों को अकेले नदी/घाटों के समीप न जाने दें, तेज हवा, बारिश व बिजली चमकने के समय बड़े पेड़ के नीचे व कच्चे मकानों में शरण लेने से बचे, तेज हवा व बरसात के दौरान पेड़ों के नीचे व कच्ची दीवारों के पास खड़े न हो, बिजली के खम्भों के नीचे दो पहिया, चार पहिया वाहन खड़े न करें, बड़े होडिंग्स लगे स्थानों से दूर रहे तथा विद्युत खम्भों, तारों व ट्रांसफार्मर से दूरी बनाये रखें।
बैटरी से संचालित मोबाइल, इन्वर्टर आदि उपकरण को फुल चार्ज रखें, पशुओं को बारिश से बचाने हेतु सुरक्षित स्थान पर बाँधे। आपात स्थिति में टार्च, रेन कोट इत्यादि का प्रयोग करें। शांत रहे घबराये नहीं व अफवाहों पर ध्यान न दें। सम्पर्क क्षेत्र में बने रहने के लिए अपने मोबाइल फोन चार्ज रखें एवं एसएमएस का इस्तेमाल करें।