अमित गुप्ता
डोभी, जौनपुर। खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय (बीआर) डोभी में महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना के निर्देशानुसार सभी उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालय के कक्षा 6, 7 व 8 के बच्चों का राष्ट्रीय आविष्कार अभियान क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह के निर्देशन में ब्लॉक संसाधन केंद्र डोभी पर हुई जहां स्वतंत्र पर्यवेक्षक की भूमिका में डायट मेंटर विनय यादव व समस्त एआरपी टीम उपस्थित रही।
परीक्षा में कुल 32 विद्यालय के 96 छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें कक्षा 6 में अमृता यादव कम्पोजिट स्कूल झंझापार से कक्षा 7 में नम्रता यादव कम्पोजिट स्कूल झंझापार से व कक्षा 8 में विकास यादव कम्पोजिट स्कूल बगेरवां से प्रथम स्थान पर रहे। प्रतिभागी सभी 96 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र के साथ ही स्टेशनरी व लन्च पैकेट का वितरण किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह ने सभी को पुरस्कृत करते हुए आगे बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष आलोक रघुवंशी, अरविंद सिंह, प्रवीण सिंह, हिमांशू त्रिपाठी, विजय यादव, आनन्द रघुवंशी, अरविंद सिंह, आनन्द सिंह, अनिल सिंह, संतोष सिंह, सतीश मिश्रा, पारस यादव सहित तमाम लोग मौजूद थे।