शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। अमर क्रांतिकारी शहीद ए आज़म भगत सिंह की 117वीं जयंती भूतपूर्व सैनिकों व शहीद परिवारजनों के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष्य में हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में राष्ट्रवादी नौजवान सभा की संगोष्ठी हुई।
सभा के संस्थापक एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने सभी नौजवानों को संकल्प दिलाया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ हर नौजवान को अपनी आवाज बुलंद करनी चाहिए। साथ ही देश में नौजवानों में नशा की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए राष्ट्रवादी नौजवान सभा जागरूकता अभियान चलाएगी। सरकार को भी शिक्षा और स्वास्थ्य में बढ़ती महंगाई के बारे में गंभीरता से सोचने की जरूरत है।
इस मौके पर राष्ट्रवादी नौजवान सभा के संस्थापक धनंजय सिंह, अध्यक्ष नवीन सिंह, प्रबंधक प्रमोद शुक्ला, विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह, विश्वनाथ सिंह (बुंदेलखंड), अशोक सिंह, राजेश राय, डा. अब्बासी ने भगत सिंह के विचारों और राष्ट्रवादी नौजवान सभा के उद्देश्यों को नौजवानों के साथ साझा किया।
इसी क्रम में अखिल भारतीय भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार, मेजर वी.एन. दूबे, कैप्टन अजीत पाण्डेय, मेजर के.के. सिंह, कैप्टन देवेंद्र सिंह, राकेश सिंह, के.के. दूबे, तेज सिंह, संतोष सिंह यादव, लालचंद मौर्य, अमरेंद्र मिश्र जैसे देश की सुरक्षा में अहम योगदान देने वाले भूतपूर्व सैनिकों को राष्ट्रवादी नौजवान सभा के संस्थापक धनंजय सिंह ने सम्मानित किया।
साथ ही देश के लिए शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया जिनमें शहीद राजेश सिंह (भकुरा सिद्दीकपुर), शहीद राकेश सिंह (गोपीपुर कजगांव), शहीद जिलाजीत यादव (सिरकोनी), शहीद आशुतोष यादव (बदलापुर), शहीद सत्यराम यादव (सेहमलपुर जलालपुर), शहीद महेंद्र यादव (गौसपुर बड़ागांव शाहगंज) रहे।