-
बरसात में खुली नगर पंचायत की पोल, दुकानों में घुसा पानी एवं नालियां हुईं चोक
राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। पिछले कई दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश को लेकर एडवाइजरी जारी की जा चुकी थी। लोग उसके प्रति सचेत और सावधानियां बरत रहे हैं लेकिन आदर्श नगर पंचायत खेतासराय की लापरवाही के चलते नगर के विभिन्न मार्गों की नालियां चोक होने व जलजमाव होने से लोगों के दुकान व घरों में पानी घुस गया है और जलजमाव की स्थिति बनी हुई है।
इससे संक्रामक रोग पनपने का भय बना हुआ है।
बता दें कि पोस्ट ऑफिस वार्ड में मुख्य मार्ग पर बीयर की दुकान में पानी घुसने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
कस्बा के पंजाब नेशनल बैंक की स्थानीय शाखा के सामने मोहल्ले में भानू प्रताप के घर में ओक भर जाने से गृहस्थी का सामान जलमग्न हो गया। किसी तरह लोगों की मदद से पानी से गृहस्थी का सामान बाहर निकाला गया। वहीं कस्बा के पुरानी बाजार रोड पर मुज़फ्फर हुसैन (भोला) घड़ी की दुकान में भी हल्की बारिश होने पानी दुकान में घुस गया है।
इस तरह से आदर्श नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त नगर पंचायत खेतासराय का हर बार बारिश में साफ-सफाई और व्यवस्था की पोल खुल जाती है। इतना ही नहीं, बारिश होने पर जाम नालियों से पानी ऊपर बहने लगता है और नाली का कचरा पूरा रोड पर आ जाता है जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस पर जिम्मेदायों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा जिससे समस्या हल्की बारिश होने पर बन जाती है।