25 C
Jaunpur
Saturday, October 5, 2024
spot_img

पत्रकारिता एक मिशन, चुनौतियां अनेक

पत्रकारिता एक रचना शील विद्या है। इसके बिना समाज को बदलना असंभव है। इसे मौसमी पक्षी यूं ही नहीं कहा जाता। पत्रकार जिस प्रकार मौसम और हालात की परवाह किए बगैर अपने कर्तव्य को निभाने में जिस तरह दिन रात एक किए रहता है। कोई मामूली काम नहीं है। लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ पत्रकारिता को यूं ही नहीं कहा जाता है, इसकी भूमिका समझने के लिए हमें इसके महत्व पर गौर करना होगा।

मानव का यह हमेशा से स्वभाव रहा है कि उसका अंतर्मन हमेशा समाज, क्षेत्र, देश और विदेश के बारे में कहां, कब, कैसे, क्यों आज के उत्तर को पाने की उत्सुकता और लालसा बनी रहती है। समाज की इन सभी जिज्ञासाओं को शांत करने का कार्य करने वाला एकमात्र साधन पत्रकार ही है।
आज के हालात में पत्रकार अपने जोश और जनता के प्रति जवाबदेही को किस प्रकार संभव बना रहा है। दिन—प्रतिदिन इस प्रकार की खबरें अखबारों तथा न्यूज चैनलों पर आती रहती हैं कि फिलहाल पत्रकार पर हमला या पत्रकार की हत्या इस तरह देखा जाए तो हमारा पत्रकार किस प्रकार अपनी जान को जोखिम में डालकर अपना कर्तव्य निर्वहन कर रहा है। यह किसी से छिपा नहीं है।
जब हम सुबह नाश्ता करने बैठते हैं तो सबसे पहले हमें अपनी टेबल पर हम अखबार पढ़ना पसंद करते हैं, क्या किसी ने सोचा है कि इन खबरों का संग्रहण करने को पत्रकार क्या नहीं करता। संस्थान क्षेत्रीय पत्रकार से केबल काम लेते है उसे कोई सैलरी नहीं देते, क्या उसका परिवार नहीं है। उसको अपने परिवार के भरण पोषण को कुछ सैलरी तो चाहिए इस पर न तो संस्थान कोई कदम उठाता है और न ही सरकार।
वहीं किसी बड़े वैनर के पत्रकार इन क्षेत्रीय पत्रकारों को फर्जी बताने तनिक भी नहीं चूकते और संस्थान भी संकट आने पर इनको अपना बताने से इनकार कर देता है। मेरी राय में पत्रकार से बड़ा देशभक्त कोई नहीं जो केवल अपने ग्लैमर के लिए निस्वार्थ समाज के लिए काम करता है।
संगठन सर्वोपरि है, संगठन के बिना हम कुछ भी नही पत्रकारिता आजादी के पहले से लेकर आज तक समाज सेवा ही रही है किन्तु ऐसे कुछ लोग पत्रकारिता में आ गए है जो इसे व्यवसाय बना लिए है। वर्तमान चकाचौध में आज भी पत्रकारिता को जनसेवा और पत्रकार को जनसेवक कहा जाए तो अतिश्योक्ति न होगी।
एक बार ऐसे ही जौनपुर नगर के रोडवेज तिराहा पर चाय खाने में रोजाना की तरह कुछ राजनीतिज्ञों, पत्रकारों, बुद्धजीवियों का जमावड़ा था। बात आते—आते पत्रकारिता पर रुक गई। “पत्रकार चाटुकार हो गए है” एक राजनीतिज्ञ ने सीधे प्रहार किया। “राजनीतिज्ञ भ्रष्ट हो गए है” पत्रकार भला क्यों चूकते..? इस प्रकार दोनों एक—दूसरे पर दोषारोपण करते रहे।
पास बैठे अन्य लोगों में भी कुछ प्रकार की तरफ से तो कुछ राजनीतिज्ञ की ओर से समर्थन देकर बहस को आगे बढ़ाने में मदद दे रहे थे। मैं चुपचाप उनकी बातों को सुनता रहा। जब बर्दाश्त नहीं हुआ उठकर चल पड़ा। घर आकर भी मेरे दिमाग में वही बाते बराबर गूंजती रही और काफी रात तक मैं आत्मचिंतन करता रहा।
जेहन में एक ही सवाल कुलबुलाता रहा “क्या पत्रकार वाकई चाटुकार हो गए है”…? अपने परिवेश पर नजर डाले तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि समय से हर चीज प्रभावित होती है। समाज, संस्कृति, दर्शन सब समय से प्रभावित हुए है, फिर इस संस्करण काल में पत्रकारिता भी प्रभावित हो गई हो तो बहुत ज्यादा आश्चर्य की बात नहीं है।
पहले उद्देश्य पूरक पत्रकारिता हुआ करती थी। उसका एक मिशन था किंतु जब से यह व्यवसायिक हो गई इसके उद्देश्य पर गहरा असर पड़ा है और आज स्थिति यह हैं कि किधर जाए? एक तरफ उद्देश्य है, अभाव है, असुरक्षा है तो दूसरी तरफ सुविधा है, संपन्नता है, सम्मान है।
पत्रकार जो दूसरों को आलोचना करते है वह आज स्वय आलोचना के शिकार हो रहे हैं। ऐसा इसलिए हुआ कि हम सुविधा भोगी हो चुके है इसी कारण हमारा शोषण हो रहा है। आज यदि ईमानदारी से देखा जाए तो सबसे अधिक शोषण पत्र मालिक पत्रकारों का ही कर रहे है।
वे सुविधा उन्ही को दे रहे है जो उन्हें प्रति वर्ष लाखों रुपए के विज्ञापन देते है। लेख, फीचर, समाचारों पर परिश्रम करने वाले पत्रकारों का पत्र मालिको के यहां कोई अहमियत नहीं रह गई है। इसका परिणाम यह हो गया है कि पत्रकार प्रारकारिता को कम, विज्ञापन पर अधिक ध्यान देने लगे हैं।
वैसे आज भी कुछ साहसी एवम आदर्शवादी प्रकार साथी इस “दाग” को मिटाने में लगे है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अविभाज्य अंग है। प्रतिपाल परिवर्तित होने वाले जीवन और जगत का दर्शन पत्रकारिता द्वारा ही सम्भव है। आज समाज जिस अवस्था में है, पत्रकारिता की सक्रियता का ही परिणाम है। पत्रकारिता समाज की विभिन्न गतिविधियों का दर्पण है।
संजय अस्थाना पत्रकार
जिलाध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन
जौनपुर, उत्तर प्रदेश।

add

आज का मौसम

Jaunpur
clear sky
25 ° C
25 °
25 °
59 %
1.6kmh
6 %
Sat
28 °
Sun
35 °
Mon
34 °
Tue
34 °
Wed
35 °

Stay Connected

20,043FansLike
1,056FollowersFollow

Read More

संजीवनी सीडीओं, उन्नति डीपीओं, स्नेहा जायसवाल डीएसडब्ल्यूओं व रिया बनी डीआरडीए अधिकारी

0
एक दिन की अफसर बनकर बेटियों ने सुनी लोगों की फरियाद कहा, वह खुश है कि उन्हें प्रशासनिक कार्यों को नजदीक से देखने...

श्री रामा हॉस्पिटल में 6 अक्टूबर को लगेगा नि:शुल्क मेडिकल चेकअप कैम्प

0
शिवेन्द्र नारायण तिवारी/प्रकाश तिवारी नारीबारी, प्रयागराज। श्री रामा हॉस्पिटल चौकठा बॉर्डर नारीबारी प्रयागराज में 6 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक रामा...

Jaunpur: चेयरमैनों एवं ईओ संग जिलाधिकारी ने की बैठक

0
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में स्थानीय निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां उन्होंने मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के अंतर्गत...

Jaunpur:डीएम ने वृद्धाश्रम का जायजा लेकर बुजुर्गों से लिया आशीर्वाद

0
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वृद्धजनों को फल तथा चादर वितरित...

Jaunpur: हर घर भाजपा सदस्य बनाना मेरा लक्ष्य: रजत गुप्ता

0
तरूण चौबे सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बालवरगंज बाजार निवासी भाजपा कार्यकर्ता (युवा मोर्चा) ने भाजपा सदस्यता अभियान में काफी सक्रियता दिखाते हुए तमाम लोगों...

Jaunpur: शारदीय नवरात्रि में डांडिया नृत्य गरबा 7 अक्टूबर को

0
चन्दन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। शारदीय नवरात्रि में निहारिका ब्यूटी सैलून द्वारा आयोजित डांडिया अवॉर्ड नाइट सीजन—7 में 7 अक्टूबर दिन सोमवार को समय शाम 4...

Jaunpur: आक्रोशित सोनारों की सेना सोनार नरहरी सेना ने कोतवाली का किया घेराव

0
सुजीत वर्मा एडवोकेट जौनपुर। जनपद में लगातार सोनार समाज सर्राफा व्यापारियों के साथ हत्या, लूट, डकैती, छिनैती, चोरी की घटनाओं से आहत सोनार नरहरी सेना...

जनशिकायतों का निस्तारण गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्धता के साथ किया जाय: डीएम

0
जिलाधिकारी ने बबेरू तहसील में सुनीं फरियादियों की समस्याएं रूपा गोयल बबेरू, बांदा। जिलाधिकारी बांदा नगेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में तहसील बबेरू में सम्पूर्ण समाधान...

बेटा—बेटी में कोई भेदभाव नहीं करना चाहिएः आकाश यादव

0
सरस्वती बालिका इण्टर कालेज में लैंगिग समानता की दी गयी जानकारी रूपा गोयल बांदा। परियोजना समन्वयक चाइल्ड हेल्पलाइन इकाई बांदा आकाश यादव ने बताया कि...

रोस्टर बनाकर कम्प्यूटर से ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की जाय: डीएम

0
जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बबेरू किया निरीक्षण रूपा गोयल बांदा। जिलाधिकारी नगेन्द्र प्रताप ने शनिवार को सम्पूर्ण समाधान के पश्चात कस्तूरबा गांधी...

Latest Articles