-
मृतक महिला के मायकेवालों ने ससुरालियों पर दर्ज कराया मुकदमा
गुरदीप सिंह
फफूंद, औरैया। स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव कमारा में घर के अंदर कमरे में एक नवविवाहिता फाँसी के फंदे पर सन्दिग्ध अवस्था में झूलती हुई मिली। पति ने देखने पर पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता को गांव वालों ने फोन कर सूचना दी गांव में घर मे पुत्री नही होने पर परिजन थाने आये जहां से पोस्टमार्टम हाउस बताया गया।
पोस्टमार्टम हाउस में पुत्री के शव को नही दिखाने पर परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुच गये जहां पर थानाध्यक्ष के विरुद्ध आक्रोश जताया उच्चा अधिकारियों के समझाने पर परिजन मानें। थाना क्षेत्र के गांव नगला अंधयारी निवासी महेश दोहरे ने अपनी पुत्री खुशबू की शादी बड़े ही धूमधाम से यथा सम्भव दान दहेज देकर विगत एक वर्ष पूर्व 22 फरवरी 2023 को क्षेत्र के गांव कमारा निवासी राजेन्द्र दोहरे के पुत्र राहुल उर्फ विजय के साथ की थी।
शादी में दिए गये दान दहेज से ससुराली जन खुश नही थे और नवविवाहिता को परेशान करते थे, तथा अतिरिक्त दहेज में रुपयों की मांग करते थे। अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नही होंने पर बीती रात्रि को ससुराली जनों नवविवाहिता की हत्या करके उसको रूपट्टा से फाँसी पर लटका दिया तथा पुलिस को सूचना देकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
सुबह गांव के लोगो ने फोन कर जानकारी दी। जानकारी पर गांव पहुचे मृतका के पिता व परिजनों को शव नही मिला तो थाने गये जहां पर पोस्टमार्टम हाउस में शव होने की जानकारी दी गई। परिजन जब पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो वहां पर परिजनों को शव नही दिखाया गया।
जिस बात से नाराज परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यलय पहुंच गये। थानाध्यक्ष के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त किया। सूचना पर एसपी कार्यालय पर दिबियापुर, औरैया व फफूंद थाने की पुलिस पहुंच गई जहां पर समझाने पर तथा मुकदमा दर्ज करने पर परिजन मान गये। मृतका के पिता महेश दोहरे ने पति राहुल उर्फ विजय, ससुर राजेंद्र देवर विकास, नंद पिंकी के विरूद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।