गुड्डन जायसवाल
फतेहपुर। गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी के लिए चलाए जाने वाले अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही कर जिला सर्विलांस सेल प्रभारी निरीक्षक तारा सिंह पटेल ने अपने हमराहियों की संयुक्त टीम के साथ खोए हुए मोबाइलों के प्रार्थना पत्र के आधार पर सर्विलांस सिस्टम से उन्हें ट्रेस कर जनपद समेत आसपास के विभिन्न जनपदों में प्रयोग हो रहे लगभग 125 मोबाइल हैंडसेटों को बरामद किया है। बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 32 लाख रुपये आंकी गई है।
बरामद किए गए मोबाइल हैंड सेटो को एसपी धवल कुमार जायसवाल ने उनके असली मालिकानों के सुपुर्द कर दिया। खोए मोबाइल हैंसेट पुनः प्राप्त कर सभी मालिकानों के मुरझाए चेहरे में पुनः मुस्कान खिल उठी जिन्होंने एसपी धवल कुमार जायसवाल समेत उनकी पूरी पुलिस टीम व जिला सर्विलांस सेल की प्रशंसा करते हुए आभार ब्यक्त किया है।