अजय जायसवाल
गोरखपुर। उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश तेज प्रताप तिवारी द्वारा राजकीय महिला शरणालय, घण्टाघर का औचक त्रैमासिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण दौरान जनपद न्यायाधीश के साथ ही साथ विकास सिंह अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान राजकीय महिला शरणालय की अधीक्षिका अनुपस्थित पायी गयी। जिसके सम्बन्ध में जनपद न्यायाधीश द्वारा अत्यन्त आपत्ति व्यक्त की गयी और उन्हे भविष्य में समय से उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया।
नर्सरी शिक्षिका श्रीमती शीलू दूबे ने बताया कि शरणालय में जनपद के अतिरिक्त अन्य जनपद की संवासिनियां आश्रित है। निरीक्षण के दौरान संवासिनियों से उनके स्वास्थ्य आदि के बारे में पूछा गया किसी के द्वारा किसी भी प्रकार की समस्या से अवगत नही कराया गया।
इसके अतिरिक्त समक्ष आयी कमियों के सुधार हेतु नर्सरी शिक्षिका को निर्देशित किया गया कि वह शरणालय की नियमित रूप से साफ-सफाई करवाते रहे एवं यदि किसी संवासिनी को किसी भी प्रकार की विधिक सहायता की आवश्यकता हो तो उनकी प्रार्थना पत्र तैयार कराकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में उपलब्ध करायें।