मुसैब अख्तर
गोण्डा। रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में रविवार को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में परामर्शदाताओं द्वारा बिछड़े जोड़ों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 01 जोड़े को समझा बुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया।
इस मौके पर शशि भारती, राजमंगल मौर्या, अनीता श्रीवास्तव, राधा, म.आ. शाहिना बानो, म.आ. ज्योति राजभर आदि उपस्थित रहीं।