देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र के कोठियां जहांगीरपुर गांव में नदी किनारे भैंस चरा रहे रमेश कुमार (34) पुत्र चंद्रभान निवासी कोठियां जहांगीरपुर थाना निजामाबाद आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गया।
लोग जब तक उसे अस्पताल ले जाने का प्रबंध करते कि उसकी मौत हो गयी। वह शौच कर नदी के किनारे दोपहर में जा रहा था तभी तेज हवा और पानी के साथ आकाशीय बिजली तेज चमककर आवाज करते हुए उनको अपनी चपेट में ले लिया जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी होते ही घर वाले उन्हें घर पर लाकर डॉक्टर को दिखाएं तो डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोग रोने—चिल्लाने लगे। चीख—पुकार सुनकर आस—पास के लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी मिलते ही निजामाबाद थाना की पुलिस पहुंची। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दी। वह 3 बेटियों का पिता था।