रूपा गोयल
बांदा। बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी की महिला टीम की उपाध्यक्ष तरन्नुम फ़ात्मा की अध्यक्षता में रविवार को महिला टीम की सोशल मीडिया प्रभारी रिचा रैकवार के नेतृत्व में महिला टीम के विशेष सहयोग से महिला जिला चिकित्सालय की डॉ. प्रिया जी की उपस्थिति में महिला जिला चिकित्सालय बाँदा के मरीजों और तीमारदारों को विश्व हृदय दिवस के अवसर पर फल, बिस्किट आदि का वितरण किया गया।
इसके साथ ही महिला टीम की अध्यक्ष श्रीमती तबस्सुम फ़ात्मा के द्वारा मरीजों के स्वास्थ्य को लेकर जागरूक किया गया। उक्त फल, बिस्किट आदि पाकर मरीज़ों और उनके तीमारदारों ने बाँदा रोटी बैंक टीम को आशीर्वाद और दुआओं से नवाज़ा। उक्त फल वितरण कार्यक्रम में निम्न पदाधिकारियों, सदस्यों ने मरीज़ों और उनके तीमारदारों को सेवा प्रदान की।
इस मौके पर रिज़वान अली अध्यक्ष, मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी, अब्दुल मुजीब मीडिया प्रभारी, रीना कन्नौजिया महिला उपाध्यक्ष, सीमा नंदा महिला सचिव, अख़्तर किरमानी सोशल मीडिया प्रभारी, नग्गो खातून, शहाना खान,नेहा खातून, अतुल तिवारी, सद्दाम हुसैन सदस्य आदि मौजूद रहे।







