अश्वनी सैनी/मोहित सैनी
उन्नाव। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के चमियानी मजरा सिंहपुर गांव में बीती शाम जहरीले कीड़े के काटने से वृद्धा की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया है। वृद्धा की मौत से परिजनों में कोहराम मचा रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरवा कोतवाली क्षेत्र के चमियानी मजरा सिंहपुर गांव की रहने वाली सुशीला 60 पत्नी स्व० राजेंद्र कुमार बीती शाम अपने खेत की देखभाल करने गई थी। इसी दरमियान वहीं पर बैठे किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई, आनन-फानन परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान रात में उसकी मौत हो गयी।
स्वजन के मुताबिक चार वर्ष पूर्व पति की मौत हो गयी थी। मां की असामयिक मौत से इकलौते बेटा नितेश रो रोकर बेहाल है। बेटे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है।







