पशु आरोग्य मेला का हुआ आयोजन

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के मंगितपुर गांव में पंडित दीनदयाल पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया जिसमें मुफ्त में 560 पशुपालकों को मिनिरल मिक्सचर के साथ-साथ अनेक दवाएं वितरित की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष चन्द्रजीत तिवारी ने पशुपालकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।।
उन्होंने पशुपालकों से अनुरोध किया कि वह पशुओं की ट्रैकिंग अवश्य कराएं जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ मिल सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चिकित्सा प्रभारी अतरौलिया संजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाकर पशुपालकों को सम्मान देने का काम किया जा रहा है।
सरकार चाहती है कि किसानों की आय दोगुना हो बिना पशुपालन के किसानों की आए दुगना नहीं हो सकती पशुचिकित्साधिकारी डॉ. संतोष कुमार ने पशुओं को सर्दी से रोकथाम के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पशुओं को उत्तम चारे का प्रबंध करके और सुरक्षित स्थान पर बांधने के लिए कहा, इतना ही नहीं पशुओं के सुरक्षा के लिए पशुशाला में पुआल बिछा दें।
पुआल की गर्मी से पशुओं को ठंडा नहीं लगेगा। साथ ही पशुओं की क्षमता के अनुसार सरसों का तेल सरसों की खरी, चावल की पॉलिश सहित अनेक गरम खाद्यान्न पशुओं को दे सकते हैं। साथ ही बीमार होने के तुरंत बाद चिकित्सक की सलाह तुरंत लें। किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष देवेश कुमार सिंह ने आए हुए आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर पशुधन प्रसार अधिकारी जयप्रकाश वर्मा, प्रमोद कुमार, राहुल यादव, शिवसागर, गुड्डू यादव, हरेंद्र शर्मा, शिव शंकर मिश्रा, सोनू वर्मा, शिवदास वर्मा, सुनील यादव, तीरथ यादव, मनोज दुबे, राजेश यादव, अवधेश वर्मा, त्रिपुरारी यादव, अमन यादव, सुखबीर सिंह, नरसिंह, हरिहर यादव, निखिल यादव, दीपक सिंह आदि उपस्थित रहे।

add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here