पोषण माह में शिशु मच्छरदानी का किया गया वितरण

राघवेन्द्र पाण्डेय
अमेठी। जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि पोषण माह के समापन पर पीएचसी महोना बाजार शुकुल में अगस्त, सितम्बर माह में जन्मे शिशुओं के अभिभावकों को बुलाकर शिशु मच्छर दानी का वितरण हुआ। परवीन, शबनम, शकीना, जुबैदा, कंचन, विद्यावती, गीता, मंजू आदि 33 लोगों को दिया गया तथा पोषण और स्वच्छता के विषय पर चर्चा की गई।
सीडीपीओ धर्मेंद्र गौतम ने बताया कि बच्चे को हमेशा मच्छरदानी लगाकर रखे और पूरी आस्तीन का कपड़ा पहनाए, घर में साफ सफाई रखे, घर के आस—पास पानी इकठ्ठा ना होने दे, 6 माह तक के बच्चे को जब भी कोई बाहर से आए बिना साबुन से हाथ धोए बच्चे का ना ले।
मुख्य सेविका उज्ज्वल लाल ने बताया कि 0 से 6 माह तक के बच्चों को सिर्फ मां का दूध, पानी एक बूंद भी नहीं, 06 माह बाद बच्चे को ऊपरी आहार खिलाना शुरू करे। इस अवसर पर डॉ अजीजी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री कन्यावती, शिव देवी, विमला देवी, लता शुक्ला, राजमती, सूरज सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

add

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here