धर्मापुर, जौनपुर। खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मापुर राजेश कुमार वैश्य ने सोमवार को बीआरसी पर ब्लॉक क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक किया।
बैठक में उन्होंने कई बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। ब्लॉक संसाधन केंद्र पर सोमवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मापुर राजेश कुमार वैश्य ने परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक किया।
बैठक में बीईओ ने निर्देश देते हुए कहा कि जिन भी विद्यालयों के बच्चों का अभी तक डीबीटी पोर्टल पर फोटो अपलोड नहीं हुआ है वह उसे जल्द से जल्द अपलोड करवा दें। विद्यालय के सभी बच्चों का अपने स्तर से लगकर उनका आधार कार्ड बनवाएं। बैठक के दौरान सभी प्रधानाध्यापक को निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालयों में समर्थ पोर्टल पर दिव्यांग छात्र-छात्राओं की प्रतिदिन उपस्थिति सुनिश्चित करते रहने का निर्देश दिया।
निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से बच्चों के आकलन की प्रगति देखते रहे। विद्यालयों का निरीक्षण करने पर यदि छात्रों की संख्या कम पाई जाती है तो यह स्टाफ की लापरवाही मानी जाएगी और विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी। इस मौके उमेश मिश्र, महेन्द्र यादव, अखिलेश कुमार यादव, सुधीर दत्त तिवारी, संगीता राय, चन्द्रेश पाण्डेय, आमिल जैदी, अश्वनी राय, बबिता सिंह आदि मौजूद रहे।