Jaunpur: बीईओ ने ब्लॉक क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों संग की बैठक

  • बच्चों का डीबीटी पोर्टल पर फोटो अपलोड करने एवं उनका आधार कार्ड जल्द से जल्द बनवा देने का दिया निर्देश

राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर। खंड शिक्षा अधिकारी धर्मापुर राजेश वैश्य ने सोमवार को बीआरसी पर ब्लॉक क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक किया जहां बैठक उन्होंने कई बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। ब्लॉक संसाधन केंद्र पर सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी धर्मापुर राजेश वैश्य ने परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक लिया।
बैठक में बीईओ ने निर्देश देते हुए कहा कि जिन भी विद्यालयों के बच्चों का अभी तक डीबीटी पोर्टल पर फोटो अपलोड नहीं हुआ है, वह उसे जल्द से जल्द अपलोड करवा दें तथा विद्यालय के सभी बच्चों का अपने स्तर से लगकर उनका आधार कार्ड बनवाएं।
इस दौरान सभी प्रधानाध्यापक को निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालयों में समर्थ पोर्टल पर दिव्यांग छात्र-छात्राओं की प्रतिदिन उपस्थिति सुनिश्चित करते रहने का निर्देश दिया। निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से बच्चों के आकलन की प्रगति देखते रहे।
विद्यालयों का निरीक्षण करने पर यदि छात्रों की संख्या कम पाई जाती हैं तो यह स्टाफ की लापरवाही मानी जाएगी और विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी। इस अवसर पर उमेश मिश्र, महेंद्र यादव, अखिलेश यादव, सुधीर दत्त तिवारी, संगीता राय, चन्द्रेश पांडेय, आमिल जैदी, अश्वनी राय, बबिता सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here