Jaunpur: डीएम ने ईवीएम/वीवी पैट वेयर हाउस का किया निरीक्षण

जौनपुर। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र सिंह ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ईवीएम/वीवीपैट वेयर हाउस का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि सीसीटीवी हमेशा सक्रिय रहे। सीसीटीवी के लिए विद्युत आपूर्ति के साथ वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने वेयर हाउस के सामने इन्टरलाकिंग कराये जाने के निर्देश दिये। इस दौरान साफ-सफाई दुरुस्त मिली। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, जिला पंचायत राज अधिकारी नत्थूलाल गंगवार, सहायक निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, महमूद अली सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
साथ ही जिलाधिकारी ने संयुक्त कार्यालय का निरीक्षण किया जहां उन्होंने निर्देश दिया कि समस्त पटल सहायक पत्रावलियों को अपडेट रखे। सीआरए ज्ञानचन्द्र मौर्या को निर्देश दिया कि आरसी वसूली की फीडिंग समय से की जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि समस्त पटल सहायक समय से कार्यालय में उपस्थित होकर अपने कार्यों को सम्पादित करें।
साथ ही समस्त कार्यालयों मे साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, नाजिर कलेक्ट्रेट विजय प्रताप सिंह, एलबीसी राजीव श्रीवास्तव, बिल क्लर्क अरविन्द सिंह, विनीत शुक्ल एडवोकेट सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here