Jaunpur: औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया में पकड़ी गयी डुप्लीकेट सीमेन्ट बनाने वाली फैक्ट्री

  • 58 बोरी अल्ट्राटेक सीमेन्ट बरामद, फैक्ट्री मालिक एवं प्रबन्धक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। अल्ट्राटेक सीमेन्ट फैक्ट्री के प्रबन्धक कमल सिंह पुत्र रूप सिंह की तहरीर के आधार पर मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया स्थित गणेश लक्ष्मी फैक्ट्री के मालिक शत्रुघ्न गुप्ता एवं प्रबन्धक अजय श्रीवास्तव के विरुद्ध कापी राइट एक्ट की धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दिया है।
मुंगराबादशाहपुर थानाध्यक्ष को दी गयी तहरीर में अल्ट्राटेक सीमेन्ट फैक्ट्री के प्रबन्धक कमल सिंह निवासी 11 आरआईएस गुड़गांव हरियाणा ने बताया कि जानकारी मिली कि सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र में डुप्लीकेट अल्ट्राटेक सीमेन्ट का निर्माण कर बिक्री की जा रही है।
इसकी जांच किए जाने पर पता चला कि औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया स्थित गणेश लक्ष्मी फेक्ट्री नं० बी /63 रोड नं० 11 में हमारी अधिकृत कम्पनी अल्ट्राटेक सीमेन्ट लमिटेड कि नकली बोरियों में सीमेन्ट भरकर बाजार में बेचा जा रहा है जिसकी सत्यता जानने हेतु सुरक्षा हेतु पुलिस बल के साथ गणेश लक्ष्मी फैक्ट्री पहुंच जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि उक्त फैक्ट्री के मालिक शत्रुघ्न गुप्ता है जो इलाहबाद के रहने वाले हैं। प्रबन्धक अजय श्रीवास्तव हैं जो मछलीशहर के रहने वाले हैं।
फैक्ट्री की तलाशी लेने पर 58 बैग (बोरी) जिस पर अल्ट्राटेक सीमेन्ट द इन्जीनियर चोईस इंण्डिया लि० सीमेन्ट छपा है, बरामद किया गया। इन बोरी के विषय मे फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ट्रक वाले खाली नकली अल्ट्राटेक की बोरी लाते हैं और भरकर सीमेन्ट ले जाते हैं। सभी 58 बोरियों को एक प्लास्टिक की बोरी में रखकर सील मोहर दुरुस्त किया गया।
अल्ट्राटेक सीमेन्ट फैक्ट्री के प्रबन्धक कमल सिंह की तहरीर पर मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने गणेश लक्ष्मी फैक्ट्री के संचालक शत्रुघ्न गुप्ता एव प्रबन्धक अजय श्रीवास्तव के विरुद्ध अपराध संख्या 0338 पर कापी राइट एक्ट की धारा 63, 35 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दिया है।

add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here