मुसैब अख्तर
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में थाना कौड़िया पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत धारा 74, 352, 351(3) बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त कुरबान पुत्र खान मोहम्मद सांवट निवासी ग्राम सावंटपुरवा मौजा कल्याणपुर थाना कौड़िया जनपद गोण्डा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार थाना कौड़िया क्षेत्रांतर्गत एक व्यक्ति द्वारा थाना कौड़िया में लिखित तहरीर दी गयी कि उसकी पुत्री शाम को शौच के लिए गयी थी कि विपक्षी कुरबान द्वारा बेइज्जती करने की नियत से छेड़छाड़ किया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कौडिया में सुंसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ।
विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्य संकलन के आधार पर थाना कौड़िया पुलिस द्वारा आरोपी अभियुक्त कुरबान पुत्र खान मोहम्मद सांवट निवासी ग्राम सांवटपुरवा मौजा कल्याणपुर थाना कौडिया जनपद गोण्डा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कौड़िया पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।